Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSJMU Kanpur की परीक्षा में आनलाइन निगरानी कराने को बनाई गई टेक्निकल एक्सपर्ट्स की टीम

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jul 2021 12:46 PM (IST)

    वार्षिक परीक्षा के लिए बनाए गए 450 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर सीएसजेएमयू के कंप्यूटर सेंटर से निगरानी रखी जा रही है। परीक्षा शुरू होने से लेकर अब तक मानीटरिंग सेंटर के जरिए एक दर्जन से अधिक कालेज सामने आ चुके हैं जिनमें नकल कराए जाने की गतिविधियां देखी गईं।

    Hero Image
    कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विवि की खबर से संबंधित सांकेतिक फोटो।

    कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की वार्षिक परीक्षा में कालेजों पर आनलाइन निगरानी रखने के लिए अब टेक्निकल एक्सपर्ट सामने आए हैं। परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले कई कालेज आनलाइन निरीक्षण करने में सहयोग नहीं दे रहे हैं जिनके लिए एक्सपर्ट की टीम बनाई गई है। अब यह टीम परीक्षा केंद्रों में जाकर कालेज परिसर को आनलाइन कर रही है। कुछ कालेजों का यह कहना था कि तकनीकी दिक्कत के कारण वह कैमरा शुरू नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे कालेज अब टेक्निकल टीम के निशाने पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्षिक परीक्षा के लिए बनाए गए 450 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर सीएसजेएमयू के कंप्यूटर सेंटर से निगरानी रखी जा रही है। परीक्षा शुरू होने से लेकर अब तक मानीटरिंग सेंटर के जरिए एक दर्जन से अधिक ऐसे कालेज सामने आ चुके हैं जिनमें नकल कराए जाने की गतिविधियां देखी गईं। इनमें से छह केंद्रों को बदल दिया गया जबकि अन्य केंद्रों में दो आब्जर्वर बिठाकर परीक्षा कराई गई। इसके अलावा ऐसे कालेज भी विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से पकड़े गए जो अपने परिसर के कैमरे नहीं खोल रहे थे। उनसे जब लागइन व पासवर्ड देने के लिए कहा गया तो उन्होंने तकनीकी गड़बड़ी की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया। ऐसे कालेजों पर यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के प्रोफेसर व कंप्यूटर सेंटर के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बनाकर भेजी गई। इस टीम ने दस से अधिक कालेजों में जाकर उन्हें आनलाइन किया। तकनीकी टीम के कुछ सदस्यों को सिटी कार्डिनेटर के साथ भी सहायता के लिए कंट्रोल रूम में बिठाया गया है। कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि जो कालेज आनलाइन मानीटरिंग में सहयोग नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई तय है।