महोबा में किशोर की जहर खाने से मौत, स्वजन ने हत्या का आरोप लगा कानपुर-सागर हाईवे किया जाम
Mahoba Crime News महाेबा में एक किशोर की जहर खाने से मौत हो गई। घटना के बाद स्वजन ने पड़ोस के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया और गिरफ्तारी की मांग को लेकर कानपुर-सागर हाइवे पर जाम लगा दिया।

महोबा, जागरण संवाददाता। बुधवार को महोबा के लवकुशनगर निवासी 17 वर्षीय अमित यादव की जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ गई। उसे स्वजन पहले जिला अस्पताल लेकर आए यहां से बाद में झांसी के लिए रेफर किया गया था। शाम करीब पांच बजे झांसी में उसकी मौत हो गई। स्वजन ने इस घटना के बाद नाराज होकर अपने पुत्र की हत्या का आरोप पड़ोस के एक व्यक्ति पर लगाया और कार्रवाई की मांग करते हुए कानपुर-सागर हाईवे पर तिराहे के पास जाम लगा दिया है। मौके पर सीओ सदर रामप्रवेश राय पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। करीब एक घंटे से जाम लगा हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।