Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP T-20 League के चलते कानपुर में आज से बदला रहेगा ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले जाने लें सभी रूट्स

    By gaurav dixitEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 02:03 PM (IST)

    UP T-20 League पहली बार ग्रीन पार्क में होने जा रहे यूपी टी-20 क्रिकेट मैचों की श्रंखला का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। यातायात पुलिस ने मैचों के दौरान ग्रीनपार्क के आसपास जाने वाले मार्गों पर डायवर्जन लागू किया है। साथ ही मैच देखने ग्रीनपार्क में अलग-अलग मार्गों से आने वाले लोगों के लिये पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

    Hero Image
    UP T-20 League: क्रिकेट मैच के चलते कानपुर में ज्यादातक रास्ते रहेंगे डाइवेर्टेड

    जागरण संवाददाता, कानपुर: पहली बार ग्रीन पार्क में होने जा रहे यूपी टी-20 क्रिकेट मैचों की श्रंखला का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। यातायात पुलिस ने मैचों के दौरान ग्रीनपार्क के आसपास जाने वाले मार्गों पर डायवर्जन लागू किया है। साथ ही मैच देखने ग्रीनपार्क में अलग-अलग मार्गों से आने वाले लोगों के लिये पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां से नहीं होगा प्रवेश

    कंपनी बाग से आने वाले समस्त वाहन मर्चेंट्स चैंबर तिराहा से आगे ग्रीन पार्क नही जा सकेंगे। इनके लिए पुलिस ने कई वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं।

    यहां से जाएं

    • वाहन मर्चेंट्स चैंबर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से एमजी कालेज चौराहा, मधुवन तिराहा, डीएवी तिराहा से VIP रोड होते हुए लट्ठा कोठी तिराहा से महिला थाना सरसैय्या घाट होते हुए जाएंगे।
    • मर्चेंट्स चैंबर तिराहा से वाहन मधुवन तिराहा से पुलिस आफिस होते हुए चेतना चौराहा से व्यायामशाला तिराहा होते हुए भी जा सकेंगे।
    • मर्चेंट्स चैंबर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से एमजी कालेज चौराहा, म्योरमील तिराहा, भार्गव हास्पीटल होते हुए जाया जा सकेगा।

    यहां से नहीं होगा प्रवेश

    फूलबाग की तरफ से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से आगे वीआइपी रोड पर नहीं जा सकेंगे।

    यहां से जाएं

    मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा से बायें मुड़कर कोतवाली चौराहा, सद्भावना चौराहा, परेड चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।

    यहां से नहीं होगा प्रवेश

    भगवतदास घाट तिराहा एडीजी जोन के आवास की तरफ से आने वाले वाहन सरसैय्या घाट चौराहा से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे

    यहां से जाएं

    वाहन सरसैय्या घाट चौराहा से बायें मुड़कर चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा, कोतवाली चौराहा होते हुए गुजारे जाएंगे।

    यहां से नहीं होगा प्रवेश

    मूलगंज की तरफ से आने वाले वाहन कोतवाली चौराहा से आगे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।

    यहां से जाएं

    कोतवाली चौराहा से बायें मुड़कर सद्भावना चौराहा से परेड चौराहा से बायें मुड़कर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

    पार्किंग

    1. फूलबाग की तरफ से आने वाले वाहन डीएवी तिराहा के पास गैस गोदाम में, जेएनके स्कूल ग्राउंड चेतना चौराहा के पास ।
    2. मूलगंज, परेड से आने वाले वाहन एमजी कालेज के पास मिल का खाली स्थान और नगर निगम इंटर कालेज के पास ।
    3. कम्पनी बाग से आने वाले वाहन मैक राबर्ट्सगंज अस्पताल ग्राउंड, आनन्देश्वर मंदिर गेट के दोनों ओर, टैफ्को तिराहा के पास, बक्कल पार्किंग व रैन बसेरा के सामने ग्राउंड में परमट और जीआइसी कालेज ग्राउंड में लाल इमली चौराहा के पास।
    4. पास वाले दो/चार पहिया वाहन ग्रीन पार्क स्टेडियम के गेट नंबर- 1(ए) और गेट नंबर 11(ए) से प्रवेश कर फुटवॉल ग्राउण्ड में पार्क करेंगे।
    5. वीआईपी पास वाले समस्त वाहन गेट नंबर 10 (बी) से प्रवेश कर अन्दर बनी पार्किंग में पार्क करेंगे ।
    6. मीडिया कर्मी अपने वाहन को गेट नंबर 7 (ए) से प्रवेश कर बने पार्किंग में पार्क करेंगे ।