उत्तर प्रदेश में कानपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश, मकान गिरने से दो और आकाशीय बिजली से दो की मौत
Heavy Rain उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बिजली गिरने से कानपुर समेत कई जिलों में नुकसान हुआ है। औरैया और फतेहपुर में मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कानपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तक ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।

जागरण टीम, कानपुर। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग का भारी बारिश और आकाशीय बिजली अलर्ट का अनुमान सटीक बैठा। कानपुर सहित आसपास के जिलों में रात से ही भारी बारिश शुरू हो गई। कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरी। लगातार तेज बारिश की वजह से औरैया और फतेहपुर में मकान गिर गए जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कानपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई।
मानसून के बादलों ने बीते 24 घंटे में मौसम बदल दिया है। कानपुर शहर में सोमवार दोपहर बाद से शुरू हुई वर्षा का सिलसिला रुक-रुक कर बना हुआ है । मंगलवार सुबह से ही अच्छी बारिश हो रही है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में अब तक 19 मिलीमीटर तक पानी बरस चुका है।
बादलों ने कानपुर और उन्नाव क्षेत्र के आसमान पर डेरा डाल दिया है। मंगलवार सुबह से ही कानपुर में अलग-अलग क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। सोमवार दोपहर बाद भी रुक-रुक कर कई दौर में बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से औसत तापमान भी कम हो गया है। सुबह के मौसम में हल्की सर्दी का एहसास हुआ और लोगों को घर के अंदर भी पंखे चलाने की जरूरत नहीं महसूस हुई।
मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर एसएन सुनील पांडेय के अनुसार मानसून की तरफ लाइन के उत्तर की ओर खिसक आने से बारिश का नया दौर शुरू हुआ है जो कानपुर और उन्नाव क्षेत्र में असर दिख रहा है मौसम का यह माहौल अगले दो से तीन दिन तक बना रह सकता है बीते 24 घंटे के दौरान कानपुर शहर के नौबस्ता क्षेत्र में 19.4 सिविल लाइंस में 16.7 कंपनी बाग में 18.3 काकादेव में 17.8 और एयरफोर्स क्षेत्र में 7.3 मिमी पानी बरस चुका है।
Kanpur में पिता और बेटे पर गिरी आकाशीय बिजली
चौबेपुर के रघुनाथपुर गांव में मंगलवार की सुबह बज्रपात होने से घायल हुए 14 वर्षीय किशोर अंश और उसके पिता ओम प्रकाश की उपचार के दौरान मौत हो गई। घर वालों ने बताया है कि दोनों सुबह खेत पर गए थे जहां आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए थे।
Auraiya में मकान की कच्ची दीवार गिरी, एक की मौत
औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर में मंगलवार सुबह पांच बजे एक मकान की कच्ची दीवार गिर गई। कमरे में सो रहे 35 वर्षीय मनोज कुमार कुशवाहा पुत्र भारत सिंह की दबने से मौत हो गई।
Fatehpur में कोठरी ढही, एक की मौत, दो घायल
फतेहपुर में जाफरगंज क्षेत्र के सिजौली गांव निवासी 60 वर्षीय नरेश सिंह गौतम वर्षा के दौरान कोठरी में बंधी बकरियों को निकालकर टीन शेड के नीचे बांधने जा रहे थे। इस दौरान कोठरी ढह जाने से मलबे में दब गए और मौत हो गई। इसके अलावा गांव के रमेश गुप्ता व उनकी पत्नी कच्ची कोठरी गिरने से मलबे में दबकर घायल हुई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।