Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा, अब मालगाड़ी का एक डिब्बा ट्रैक से उतरा

    By ankit tripathi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:59 PM (IST)

    कानपुर देहात में एक बार फिर ट्रेन हादसा हुआ। हादसा फिर से भाऊपुर स्टेशन के पास दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर हुआ है। इस बार मालगाड़ी का एक कोच ट्रैक से उतर गया है। मालगाड़ी के कोच के उतरने की सूचना पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अहमदाताबाद जन साधारण एक्सप्रेस भी डिरेल हुई थी।

    Hero Image
    भाऊपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी का कोच ट्रैक से उतरा।

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। दिल्ली हावड़ा रूट के भाऊपुर व मैथा रेलवे स्टेशन के मध्य कानपुर की ओर जा रही खाली मालगाड़ी के एक वैगन के दो पहिये पटरी से उतर गए। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को नियंत्रित किया। पटरी की मरम्मत के लिए कानपुर से गई टीम ने काम शुरू कर दिया। एक घंटे में अप ट्रैक से ट्रेनें निकाली जाने लगीं जबकि डाउन ट्रैक पर अभी तक काम जारी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसी रूट पर अहमदाबाद जन साधारण एक्सप्रेस डिरेल हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार अपराह्न करीब तीन बजे एससीए मालगाड़ी रैपालपुर गांव के सामने खंभा नंबर 1044/17 से कानपुर की तरफ जा रही थी, तभी अचानक मालगाड़ी का एक वैगन झटके से पटरी से उतर गया। इस दौरान चालक दल ने मालगाड़ी रोक दी। मौके पर देखा गया कि दो पहिये पटरी से उतर गए हैं। इस पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।

    इसके बाद ट्रैक व वैगन की मरम्मत के लिए कानपुर से टीम ने मशीनों संग मौके पर आकर मरम्मत काम शुरू कराया। इससे एक घंटे में ही अप ट्रैक को चालू करा दिया गया, लेकिन डाउन ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए रात आठ बजे के बाद तक टीम लगी रही।

    डाउन ट्रैक का रेल यातायात बाधित होने से कानपुर को जाने वाले यात्री गोमती व मेमू पैसेंजर के लिए इंतजार में प्लेटफार्म में इंतजार करते रहे, जबकि डाउन ट्रैक की अन्य ट्रेनों को स्टेशन पर रोका गया। जन संपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि वैगन के दो पहिये पटरी से उतरे हैं। मामूली नुकसान हुआ है। डाउन ट्रैक चालू करने के लिए मरम्मत टीम लगी है। कुछ ट्रेनें लेट हुई हैं। अप ट्रैक पूरी तरह से सुरक्षित है।

    वंदे भारत समेत 50 ट्रेनें पांच घंटे तक प्रभावित

    कानपुर से गई टीम ने एक घंटे में अप ट्रैक दुरुस्त कर दिया और ट्रेनें निकाली जाने लगीं। डाउन ट्रैक रात 8:48 बजे बहाल हुआ। इसके बाद पहली ट्रेन (ट्रेन संख्या 15667) कामाख्या एक्सप्रेस गुजारी गई। हादसे के चलते झींझक, औरैया, फफूंद में ट्रेनों को रोकना पड़ा। वंदे भारत, राजधानी-शताब्दी समेत 50 ट्रेनें पौने डेढ़ से पांच घंटे तक लेट हुईं। कानपुर में 887 यात्रियों ने टिकट रद करा दिए।

    डाउन ट्रैक बाधित होने से कानपुर जाने वाले यात्री रूरा स्टेशन पर गोमती व मेमू पैसेंजर के लिए इंतजार करते रहे। उधर, कानपुर में नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस पौने तीन घंटा, नई दिल्ली से गया जंक्शन महाबोधि एक्सप्रेस तीन घंटा, लखनऊ जंक्शन तेजस एक्सप्रेस डेढ़ घंटा देर से पहुंचीं। इसके अलावा रांची गरीब रथ एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, अरुणाचल वातानुकूलित सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दरभंगा क्लोन स्पेशल सवा चार घंटा लेट हुईं।

    हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस, पटना स्पेशल फेयर, पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, बरौनी क्लोन स्पेशल, नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल पांच घंटा देरी से पहुंचीं। कानपुर सेंट्रल विशेष किराया सुपरफास्ट स्पेशल जैसी ट्रेनें भी दो से तीन घंटे देरी से पहुंचीं। विक्रमशिला एक्सप्रेस सवा तीन घंटा और गोमती एक्सप्रेस ढाई घंटा लेट रही।