Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास मली स्कूल बस ड्राइवर की खून से सनी लाश, परिवारवालों ने किया हंगामा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:26 PM (IST)

    कानपुर-इटावा हाईवे पर एक स्कूल वाहन चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतक शुक्रवार शाम से लापता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

    Hero Image
    स्कूल वाहन चालक की लाश मिलने से सनसनी। जागरण

    संवाद सूत्र, कानपुर । इटावा कानपुर हाईवे पर कांधी गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह स्कूल वाहन चालक का शव रक्तरंजित हालात में मिला। इससे राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

    पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित करने के साथ ही मौजूद लोगों के बयान लिए। वहीं स्वजन ने हत्या कर शव फेके जाने का आरोप लगा हंगामा किया, जिस पर पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया।

    सिकंदरा के मुबारकपुर गांव निवासी 35 वर्षीय रवि कुमार अकबरपुर स्थित एक स्कूल में वाहन चलाता था। शुक्रवार शाम स्वजन को आवश्यक कार्य बता वह बाइक से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। तो स्वजन को चिंता हुई और आसपास तलाश की, लेकिन उसकी जानकारी नहीं हो सकी। वहीं शनिवार सुबह इटावा कानपुर हाईवे पर कांधी स्थित एक पेट्रोल पंप के पास रवि का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। इससे राहगीरों के साथ ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या कर शव हाईवे के किनारे फेके जाने का आरोप 

    घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पिता बलराम राठौर, पत्नी प्रियंका समेत अन्य स्वजन बदहवास हो बिलखने लगे। वहीं उन्होंने हत्या कर शव हाईवे के किनारे फेके जाने का आरोप लगा कुछ देर हंगामा भी किया, जिस पर पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत करा दिया।

    पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित करने के साथ ही मौजूद लोगों के बयान लिए, जबकि चौकी इंचार्ज मुंगीसापुर अरविंद तिवारी स्वजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया। पत्नी प्रियंका ने बताया कि शाम को बाइक लेकर घर से गए थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। वहीं युवक की बाइक पेट्रोल पंप के पास खड़ी मिली।

    दिवंगत की तीन वर्षीय पुत्री पल्लवी व चार माह का पुत्र पवन घटना से बेखबर थे कि उनके सर से पिता का साया उठ चुका है। थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी