मौसा ने फावड़ा मारकर मासूम की कर दी हत्या, पत्नी-बेटी भी घायल; कुछ घंटों पहले 112 डायल कर की थी शिकायत, लेकिन...
कानपुर देहात में नशे में धुत एक ऑटो चालक ने अपनी पत्नी और साली के परिवार पर हमला कर दिया। आरोपी ने फावड़े से हमला कर अपने साढू की मासूम डेढ़ साल की बेटी की हत्या कर दी जबकि पत्नी और बेटी को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, सरवनखेड़ा (कानपुर देहात)। नशे में विवाद कर रहे आटो चालक ने फावड़े से साढू की मासूम डेढ़ वर्षीय बेटी को सोते समय मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसने अपनी पत्नी व मासूम बेटी पर भी हमला किया। शोर सुन जुटे लोगों ने उसे पीटा जिससे वह घायल हो गया।
पत्नी को वह विदाकर कर ले जाना चाह रहा था और इसके चलते ही कई दिनों से विवाद चल रहा था।आरोपित के खिलाफ साढू ने हत्या, हत्या के प्रयास समेत अन्य धारा का मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं स्वजन ने आरोप लगाया कि 112 डायल करने पर पीआरवी पुलिस आई पर उसे छोड़ दिया गया तब उसने नशे में वारदात को बाद में अंजाम दिया।वहीं पुलिस ने आरोपित के ही 112 नंबर डायल करने की बात कही और आरोप गलत बताया।आरोपित घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा।
हमीरपुर मौदहा कस्बा निवासी आटो चालक अवध शुक्ला का नौ वर्ष पूर्व प्रेम विवाह चौबेपुर के मरथानी गांव की रेशमा पासवान से हुआ था।
इस समय अवध नौबस्ता यशोदानगर में किराये पर रह रहा था।उसकी नशेबाजी व मारपीट से तंग आकर रेशमा करीब दो माह से अपनी गजनेर के सीधामऊ गांव निवासी बहन समता व बहनोई अनिल कुमार के घर आ गई थी।बुधवार को करीब सात बजे रेशमा के पास पति अवध का फोन आया कि वह उसके घर के पास है और उसकी आटो की बैटरी खराब हो गई है आ जाओ।
इसके कुछ देर के बाद वह खुद आटो को खींचकर घर पर आ गया। पत्नी को घर चलने को कहा तो उसने मना कर दिया। देररात वह नशे में आ गया और पास में पड़े फावड़े को उठाकर घर के बाहरी हिस्से में सो रही रेशमा, पास में लेटी उसकी छह वर्षीय बेटी सृष्टि व अनिल कुमार की डेढ़ वर्षीय पुत्री आरोही पर वार कर दिया।
आरोही की तो जान चली गई जबकि बाकी दोनों घायल हो गए, स्वजन व आसपास के लोग एकत्र हुए तो उसे पीटा तो वह भी घायल हो गया। तेजी से तीनों मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां पर आरोही को मृत घोषित किया गया बाकी मां बेटी का इलाज चल रहा। आरोपित को भी अस्पताल लेकर जाया गया।
पुलिस ने छानबीन की व फोरेंसिक ने साक्ष्य संकलित किए। रेशमा ने आरोप लगाया कि शाम को 112 नंबर डायल करने पर पुलिस आई थी पर उसे छोड़ दिया, इसके बाद ही रात में उसने घटना को अंजाम दिया।
सीओ अकबरपुर संजय वर्मा ने बताया कि आरोप गलत है, 112 नंबर डायल अवध शुक्ला ने खुद किया था और विदाई की बात कही थी, इस पर पुलिस उसे समझाकर व थाने आकर शिकायत की बात कह चली गई थी।
सूचना देने वाले को हिरासत में नहीं लिया जा सकता। रात में नबीपुर में शराब पीकर वह गया और वारदात की है।हत्या का मुकदमा अनिल कुमार की तहरीर पर किया गया है उसे जेल भेजा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।