Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कासगंज में प्रेम कहानी का दुखद अंत: संबंध का खुलासा होने पर प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमिका की मौत

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 02:21 PM (IST)

    कासगंज के ढोलना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने प्रेम संबंध उजागर होने के डर से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इस घटना में प्रेमिका राधा की मौत हो गई, जबकि प्रेमी जगदीश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों के बीच एक साल से प्रेम संबंध थे, और परिवार को जानकारी होने पर दबाव में आकर उन्होंने यह कदम उठाया।

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    अनिल गुप्ता, जागरण कासगंज।  ढोलना के गांव बिरसुआ में प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। घटना की जानकारी पर स्वजन दोनों का निजी अस्पताल में ले गए। जहां प्रेमिका काे मृत घोषित कर दिया। प्रेमी युवक काे भर्ती किया गया है। उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    गढ़ी अड्डा पर दिखे थे साथ, शाम होते ही दोनों ने उठाया जानलेवा कदम

     

    ढाेलना के गांव बिरसुआ निवासी 19 वर्षीय प्रेमी मानपाल सिंह इंटर कॉलेज ढोलना में कक्षा 12वीं का छात्र है। उनके ही गांव की युवती 19 वर्षीय के राणा इंटर कॉलेज में 12 की छात्रा थी। दोनों में पिछले एक वर्ष से प्रेम संबंध थे। स्वजन युवती की शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे। मंगलवार को दोनों अपने अपने स्कूल के लिए निकले थे। दोनों स्कूल नहीं जाकर कासगंज में गढ़ी अड्डा पर पहुंच गए। वहां गांव के ही व्यक्ति ने दोनों को एक साथ देख लिया था। दोपहर 3.30 बजे दोनाें घर पहुंच गए। पांच बजे करीब युवती ने घर में गेंहू में रखने के लिए रखी सल्फास खा ली। युवती ने जब उल्टी करना शुरू किया तो परिवार को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने पहले घर में ही और उल्टी कराने का प्रयास किया।

     

    पुलिस को बिना सूचना किए स्वजन ने कर दिया युवती का अंतिम संस्कार, जांच शुरू

     

    इधर जब प्रेमी जगदीश को इसकी जानकारी मिली तो उसने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। इसके बाद उसकी भी हालत खराब होने लगी। दोनों परिवारों प्रेमी और प्रेमिका को गांव रहमतपुर माफी में निजी चिकित्सालय पर ले गए। जहां डॉक्टर ने प्रेमिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रेमी को गंभीर हालत में भर्ती किया गया। मंगलवार शाम को ही स्वजन ने युवती का पुलिस को बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया। मंगलवार देर रात पुलिस को घटना की जानकारी मिली।

     

    सुबह पहुंचे नायब तहसीलदार और पुलिस

     

    बुधवार सुबह नायब तहसीलदार सुमित और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ढोलना गोविंद बल्लभ शर्मा रहमतपुर माफी युवक से पूछताछ करने पहुंचे। युवक के नायब तहसीलदार ने बयान दर्ज किए। पुलिस ने भी स्वजन से पूछताछ की है।

    सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल थे। मंगलवार को गढ़ी अड्डे पर गांव के ही व्यक्ति ने दोनों को देख लिया था। घर आकर प्रेमिका ने पहले विषाक्त खाया और फिर प्रेमी ने। प्रेमिका की मृत्यु हो गई है। प्रेमिका के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। दोनों के पिता को पूछताछ के लिए बुलाया है।

     

    दोनों घर से ले गए थे दस्तावेज


    प्रेमी और प्रेमिका दोनों मंगलवार सुबह घर से अपने अपने दस्तावेज बैग में रख कर ले गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों शादी करने के लिए निकले थे। गांव के व्यक्ति ने देख लिया तो डर कर लौट आए।

     

    युवती के लिए देख रहे थे रिश्ता

     

    युवती के स्वजन पिछले कुछ माह से युवती के लिए रिश्ता देख रहे थे। युवती प्रेमी के साथ ही शादी करना चाहती थी। दाेनों की जाति भी अलग अलग थी। यही वजह थी कि दोनों के परिवार भी शादी के लिए राजी नहीं थे।