Kasganj: बिना तलाक दिए रचा रहा था दूसरी शादी, नई नवेली दुल्हन संग डांस करना पड़ा भारी, पहुंच गई पहली पत्नी
Kasganj News दोस्तों ने शादी की रस्मों के बीच हुए डांस का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने पहली पत्नी को पता लगा तो वह गांव आ गई और थाने पहुंच गई। पहली पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

कासगंज, जागरण टीम। पत्नी को तलाक दिए बगैर की पति ने दूसरी शादी कर ली। इस दौरान दुल्हन के साथ डांस का वीडियो वायरल हुआ तो मामले ने तूल पकड़ लिया। जानकारी पत्नी तक पहुंच गई और वह थाने पहुंच गई। उसने पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पति के खिलाफ उत्पीड़न का एक मुकदमा पहले से ही गाजियाबाद में दर्ज है।
उत्पीड़न का मुकदमा पहले से है दर्ज
कासगंज जनपद में सहावर क्षेत्र के गांव सतरोई निवासी देवेंद्र की शादी वर्ष 2013 में सोरों क्षेत्र के गांव खैरपुर निवासी भारती के साथ हुई थी। देवेंद्र तब गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था। वह पत्नी को लेकर वहीं रहने लगा। करीब दो साल बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। भारती ने गाजियाबाद में ही पति के खिलाफ मारपीट और उत्पीड़न करने का मुकदमा दर्ज कराया और मायके आ गई। यह मुकदमा अभी गाजियाबाद में विचाराधीन है।
ये भी पढ़ें...
Agra Fort देखने जा रहे हैं तो ये हैं अंदर की खूबसूरत जगहें, देखकर हो जाएगा दिल खुश
गांव में आकर कर दी दूसरी शादी की व्यवस्था
देवेंद्र ने गांव में आकर अपनी दूसरी शादी की व्यवस्था कर ली। उसने एटा के मिरहची क्षेत्र के गांव गढ़ौरी की युवती से रिश्ता तय कर लिया और विगत गुरुवार को बरात लेकर वहां पहुंच गया। शादी की रस्म भी पूरी हो गईं। इस दौरान देवेंद्र ने नई दुल्हन के साथ डांस किया। उसके कुछ मित्रों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह किसी तरह उसकी पत्नी भारती तक पहुंच गया। वह रविवार को स्वजन के साथ सतरोई पहुंच गई। वहां देवेंद्र और उसके स्वजनों से उनका विवाद हुआ।
ये भी पढ़ें...
कासगंज में भी दर्ज कराया मुकदमा
भारती ने थाना सहावर पहुंचकर पति देवेंद्र, ससुर होतीलाल, देवर भूपेंद्र व जयप्रकाश और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। सहावर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पत्नी के उत्पीड़न का मामले पहले से गाजियाबाद में दर्ज है। उसके बारे में भी जानकारी की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।