कासगंज के गंजडुंडवारा-मोहनपुर मार्ग का होगा चौड़ीकरण, लोक निर्माण विभाग ने शासन को 16 करोड़ का भेजा प्रस्ताव
कासगंज में गंजडुंडवारा-मोहनपुर मार्ग को 16 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है। नौ किलोमीटर का यह मार्ग जर्जर हालत में है जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। सड़क को 3 मीटर से 5.50 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

जागरण संवाददाता, कासगंज। गंजडुंडवारा से माेहनपुर तक नाै किलोमीटर मार्ग का 16 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण के साथ सुदृढ़ीकरण भी कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसके पास होते ही कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
मोहनपुर से गंजडुंडवारा मार्ग तीन मीटर चौड़ा है। सात वर्ष पहले इसका निर्माण किया गया था। अब इसकी हालत खस्ता है। मार्ग छोटा होने के साथ ही जगह-जगह टूटा हुआ है। इस मार्ग पर ट्रैफिक भी अच्छा खासा है। सड़क छोटी और खराब होने के कारण आए दिन यहां हादसे होते है। क्षेत्र के लोग पिछले कई महीनों से सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं।
इस संबंध में लोगों ने जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को शिकायत कर सड़क के निर्माण की मांग कर चुके हैं। क्षेत्रीय लोगों की समस्या को लोक निर्माण विभाग ने समझा। विभाग ने 9.2 किलोमीटर के मार्ग को चौड़ी करने के साथ सुदृढ़ीकरण का निर्णय लिया है। वर्तमान में मार्ग तीन मीटर चौड़ा है। इसको 5.50 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इस कार्य के लिए विभाग का करीब 16 करोड़ रुपये खर्च होगा।
इस संबंध में विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नंद किशोर ने बताया कि गंजडुंडवारा- मोहनपुर मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा है। उसके स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।