Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए खुशी की खबर: PM Modi जारी करेंगे 21वीं किस्त, इस जिले में बेसब्री से इंतजार

    Updated: Wed, 19 Nov 2025 08:33 AM (IST)

    पीएम सम्मान निधि योजना के अंतर्गत, कासगंज के 1.80 लाख किसानों के खातों में इक्कीसवीं किस्त जमा की जाएगी। प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कोयंबटूर में इस किस्त को जारी करेंगे। यह योजना किसानों को बीज, सिंचाई जैसे कार्यों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिसके तहत हर साल छह हजार रुपये दिए जाते हैं। उप कृषि निदेशक ने फार्मर रजिस्ट्री कराने का आग्रह किया है, अन्यथा अगली किस्त रोकी जा सकती है।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, जागरण.कासगंज। पीएम सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए खुशी की खबर है। योजना अंतर्गत के 1.80 लाख किसानों के खातों में बुधवार को सम्मान निधि की इक्कीसवीं किस्त भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री के द्वारा बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में किस्त जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कोयंबटूर में जारी करेंगे 21वीं किस्त


    सीमांत किसानों को बीज, सिंचाई व अन्य कृषि कार्य के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से मदद दी जाती है। जिससे किसानों को बीजों, उर्वरक या सिंचाई कार्य में दिक्कतें न हों। इस योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में छह हजार रुपये पूरे वर्ष में दिए जाते हैं। हर चार माह में दो हजार रुपये की किस्त जारी की जाती है।


    पीएम सम्मान निधि में 2000 रुपये किसानों को मिलते हैं खाते में

     

    रबी की फसलों में किसानों को परेशानी हो उनकी मदद के लिए इक्कीसवीं किस्त बुधवार को जारी हो रही है। इससे किसान अपनी खेतीबाड़ी का कुछ कार्य कर सकेंगे। किस्त में दो हजार रुपये किसानों के सीधे आधार बेस्ड खातों में भेजी जाएगी।


    उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह ने बताया कि सम्मान निधि की किस्त 19 नवंबर को जारी की जा रही है। जिन किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, वह शीघ्रता से फार्मर रजिस्ट्री करा लें। फार्मर रजिस्ट्री के बिना आगामी किस्त रोकी जा सकती है।