Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    98.92% आवेदन निस्तारित, ई-डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन प्रमाण पत्र निस्तारण में यूपी का ये जिला बना मिसाल

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:16 PM (IST)

    कासगंज जिले ने ई-डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन प्रमाणपत्र निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जुलाई में प्राप्त 26686 आवेदनों में से 26397 का निस्तारण किया गया जो 98.92% है। जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने ई-डिस्ट्रिक्ट टीम को बधाई दी और योजना की सफलता के लिए उनकी प्रशंसा की। ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से नागरिकों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं।

    Hero Image
    ई-डिस्ट्रिक्ट आनलाइन प्रमाणपत्र निस्तारण में जिला प्रथम।

    जागरण संवाददाता, कासगंज। जिले ने एक बार फिर ई-डिस्ट्रिक्ट आनलाइन प्रमाणपत्र निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले में जुलाई में 26,686 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 26,397 आवेदनों का निस्तारण किया गया। कासगंज का निस्तारण प्रतिशत 98.92 प्रतिशत रहा, जो पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-डिस्ट्रिक्ट शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके अंतर्गत नागरिकों को आय, जाति, निवास आदि जैसे विविध प्रमाण पत्र आनलाइन प्रदान किए जाते हैं। राज्य स्तर पर जनता के कार्यों में पारदर्शिता लाने व प्रमाण पत्रों को समयबद्ध तरीके से जारी करने हेतु निरंतर निगरानी एवं समीक्षा की जाती है।

    ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंसुल माहेश्वरी ने बताया कि योजना की समीक्षा शासन की ओर से सीएम डैशबोर्ड, कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग एवं उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा नियमित रूप से की जाती है।

    उइस उपलब्धि पर जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने ई-डिस्ट्रिक्ट टीम को बधाई देते हुए उनकी समर्पित मेहनत, तकनीकी नवाचार और सेवा वितरण में पारदर्शिता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि, नागरिकों को त्वरित एवं गुणवत्ता युक्त सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन के प्रयासों को दर्शाती है।

    प्रमुख तथ्य:

    कुल आवेदन प्राप्त कुल निस्तारित आवेदन निस्तारण प्रतिशत
    26,686 26,397 98.92% (प्रदेश में सर्वाधिक)