भव्यता के साथ लगेगा तीर्थ नगरी का मार्गशीर्ष मेला
कासगंज संवाद सहयोगी मार्गशीर्ष मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

कासगंज, संवाद सहयोगी : मार्गशीर्ष मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को डीएम ने संबंधित अधिकारियों की बैठक कर मेले के भव्य आयोजन के लिए तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन के लिए कोई दान नहीं लिया जाएगा।
डीएम हर्षिता माथुर ने कहा कि सोरों नगर क्षेत्र में 11 से 26 दिसंबर तक होने वाले मेला मार्गशीर्ष को पूर्ण भव्यता के साथ लगवाया जाए। पंचकोसी यात्रा के रास्ते में सुरक्षा, प्रकाश व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए। मेले में आने वाले पुरूष एवं महिला श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सहित वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाए। हरिपदी गंगा सोरों में श्रद्धालुओं के स्नान के लिए मेला अवधि तक निरंतर जलापूर्ति कराई जाए। इसके लिए विशेष रूप से नहर में पानी छोड़ा जाए। बताया गया कि दो दिसंबर से नहर चालू हो जाएगी और कुंड में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। डीएम ने कहा कि मेले को लेकर सभी व्यवस्था समय से पूरी कर ली जाएं। यात्रियों की सुविधा के लिए निगम की बसें चलाई जाएं। उन्होंने मेले में विद्युत आपूर्ति के लिए 50 केवीए का अस्थाई कनेक्शन स्वीकृत कराया जाए। नागा साधुओं की सुविधाओं के लिए नगर पालिका पहले से जगह चयनित करें। स्वास्थ्य शिविर, खोया पाया शिविर के साथ साथ सीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई जाए। सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, एडीएम एके श्रीवास्तव, सीएमओ डा. अनिल कुमार, पालिकाध्यक्ष मुन्नीदेवी, एआरटीओ राजेश राजपूत, डीएसओ कमलनयन, एसडीएम सदर पंकज सिंह, इंस्पेक्टर धीरेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 14 और 19 दिसंबर को होंगे विशेष नहान
मार्गशीर्ष माह में 14 दिसंबर को मोक्ष एकादशी एवं 19 दिसंबर को मार्गशीर्ष पूर्णिमा होगी। इन दोनों दिनों में विशेष नहान होगा। हजारों की संख्या में स्नानार्थी तीर्थ नगरी एवं गंगा घाट पहुंचेंगे। स्नानार्थियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए। जाम न लगे इसके लिए वाहनों के रूट डायवर्ट किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लगेंगे विभागीय स्टाल
मार्गशीर्ष मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं अन्य विभागों के प्रदर्शनी स्टाल भी लगवाए जाएंगे। मेला परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के लिए अस्थायी टावर, खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग द्वारा कैंप लगाकर खाद्य पदार्थों की जांच की जाएगी। डीएफओ द्वारा मेले में पर्यावरण गोष्ठी भी कराई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।