सिमटने लगा मार्गशीर्ष मेला परिसर, जाने लगे दुकानदार
सोरों संवाद सूत्र तीर्थ नगरी का मार्गशीर्ष मेला अब समाप्त हो गया है।

सोरों, संवाद सूत्र : तीर्थ नगरी का मार्गशीर्ष मेला अब समाप्त हो गया है। पालिका प्रशासन ने अपनी व्यवस्था समेट ली है तो दुकानदार भी जाने लगे हैं। बीते 15 दिनों से गुलजार तीर्थ नगरी का मेला ग्राउंड अब बेरौनक होने लगा है। प्रशासन ने भी व्यापारियों से शीघ्र ही मेला ग्राउंड खाली करने को कहा है।
तीर्थनगरी का परंपरागत मार्गशीर्ष मेला 11 दिसंबर को शुरू हुआ था। इस बार मेले में काफी रौनक रही। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते मार्गशीर्ष मेला नहीं लगा था। दूर-दराज से आए दुकानदारों, खेल, खिलौने, झूले, सर्कस वालों ने मेले को सजाया। पहले दिन से ही मेला में लोगों की भीड़ रही। यह समय के साथ प्रतिदिन बढ़ती ही गई। अच्छी भीड़ रहने से दुकानदारी भी अच्छी हुई तो दुकानदारों के चेहरे खिल गए। 26 दिसंबर को मेला समाप्त हो गया तो प्रशासनिक व्यवस्था भी उसी दिन समेट ली गईं। बिजली, स्वास्थ्य शिविर, पुलिस चौकी व अन्य सरकारी व्यवस्था हटा ली गईं। पुलिस प्रशासन ने मेला कारोबारियों को ग्राउंड खाली करने के निर्देश भी दे दिए। 26 से ही कारोबारियों ने सामान समेटना शुरू कर दिया और तमाम कारोबारी मेला से चले भी गए। 15 दिनों तक गुलजार रहा तीर्थ नगरी का मेला ग्राउंड अब बेरौनक दिखाई देने लगा है। दो वर्षाें के बाद मार्गशीर्ष मेला लगा था। अच्छे कारोबार की उम्मीद थी। उम्मीद पूरी हुई। अगले वर्ष फिर दुकान लेकर आएंगे।
- राधेश्याम, खिलौना विक्रेता मेले में प्रतिवर्ष आते हैं। इस बार दो वर्ष बाद मेला लगा था। अच्छी भीड़ रही और कारोबार भी अच्छा हुआ है।
- अनुराग शर्मा, ऊनी वस्त्र विक्रेता

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।