Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SP Ankita Sharma की तैयारी: दिल्ली धमाके के बाद मार्गशीर्ष मेले की कड़ी सुरक्षा, अस्थाई थाना खुलेगा और ड्रोन से होगी निगरानी

    Updated: Wed, 19 Nov 2025 01:14 PM (IST)

    कासगंज में मार्गशीर्ष मेले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, मेला क्षेत्र को तीन जाेन्‍स और आठ सेक्टरों में बांटा गया है, जहां सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। पुलिस बल और पीएसी की तैनाती के साथ, खुफिया इकाई भी सक्रिय रहेगी। वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं और एक अस्थाई थाना भी खोला जाएगा।

    Hero Image

    कासगंज की एसपी अंकिता शर्मा।

    जागरण संवाददाता, कासगंज। मार्गशीर्ष मेले को तीन जोन्स और आठ सैक्टरों में विभाजित करके सुरक्षा चाक चौबंद की जाएगी। मेले के लिए एक अस्‍थाई थाना खोला जाएगा। सीसीटीवी कैमरों से मेला परिसर के साथ ही परिक्रमा मार्ग की भी निगरानी होगी। पुलिस बल और पीएसी भी तैनाती की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    तीन जोन्स और आठ सेक्टरों में विभाजित कर की जाएगी सुरक्षा व्यवस्था


    नई दिल्ली में लाल किला के पास हुए बम विस्फाेट के बाद मार्गशीर्ष मेले की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा रही है। होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार चेकिंग चल रही है। संदिग्धों की जांच की जा रही है। मार्गशीर्ष मेला को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा रही है। इस मेले के लिए एक अस्‍थाई थाना खोला जाएगा। यहां थानाध्यक्ष की भी तैनाती की जाएगी। इस थाना में ही कंट्रोल रूम की भी स्थापना की जाएगी।

     


    सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से होगी निगरानी, खुफिया इकाई भी रहेगी तैनात

     

    मेला ग्राउंड के अलावा परिक्रममा मार्ग पर भी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही मेला परिसर को तीन जोन्स और आठ सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा। हर सैक्टर में एक अधिकारी की तैनाती की जाएगी। जिला पुलिस के साथ ही पीएसी की तैनाती की जाएगी। इसके लिए बाहर से पीएसी को बुलाया जाएगा। वर्दी के साथ ही सादा वर्दी में भी पुलिस की तैनाती रहेगी। खुफिया इकाई की टीम को भी तैनात किया जाएगा, जो मेले में हर गतिविधि पर अपनी नजर रखेगी।

    वाहनों के लिए बनेंगी चार पार्किंग


    मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करवाने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कासगंज से सोरों में प्रवेश करते ही आई लव सोरों' बोर्ड के पीछे पार्किंग बनाई जाएगी। इसके साथ ही कछला की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए रेलवे लाइन से पहले पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। तुगलकपुर चुंगी के पास भी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। पॉलिटेक्निक कॉलेज सोरों पर भारी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। किसी भी प्राइवेट वाहन को मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

    मार्गशीर्ष मेले में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहेगी। मेले को तीन जोन और आठ सैक्टरों में विभाजित किया गया है। सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। मेला थाना भी खुलेगा। वाहनों के लिए मेले क्षेत्र से बाहर पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस चेकिंग कर रही है। अंकिता शर्मा, एसपी