Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी में Chain Snatching करने वाली महिला गिरोह का राजफाश, चार लाख के आभूषण बरामद, सरगना व 7 महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:02 PM (IST)

    कौशांबी पुलिस ने कड़ाधाम इलाके में चेन स्नैचिंग करने वाली महिला गिरोह का राजफाश किया। सरगना समेत सात महिलाओं और एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चार लाख रुपये के गहने बरामद हुए। ये गिरोह मेलों और बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के मंगलसूत्र चुराता था। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

    Hero Image
    कौशांबी की कड़ा कोतवाली पुलिस ने चेन स्नैचिंग के महिला गिरोह के सरगना समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। मेला और बाजार-हाट जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेन स्नैचिंग करने वाली महिला गिरोह का कौशांबी में राजफाश पुलिस ने किया। मंगलवार को कड़ाधाम पुलिस ने उसरैना अलीपुरजीता नहर मार्ग के समीप आटो वाहन सवार सरगना व सात महिलाओं के साथ चालक को गिरफ्तार किया। गिराेह के पास से करीब चार लाख रुपये के आभूषण बरामद हुए। सभी को जेल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मेला व बाजारों में चेन स्नैचिंग की घटनाओं का राजफाश करने के लिए लगातार पुलिस गिरोह की निगरानी कर रही थी। मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कड़ाधाम कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई।

    पुलिस ने उसरैना अलीपुरजीता नहर के समीप से आटो वाहन सवार चेन स्नैचिंग गिराेह के सरगना विमलेश कुमार निवासी बैशकांटी करारी, अप्पे चालक शमीम निवासी करारी के साथ सरोज देवी उर्फ नैना, कंचनी देवी, फुलमतिया, ननकी, अर्चना, क्रांति व कुंवारी देवी निवासी बैशकांटी को गिरफ्तार किया। तलाशी में गिरोह के पास से चार लाख रुपये के गहने बरामद हुआ है।

    एएसपी ने बताया कि सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं। इन लोगों ने बताया कि वह योजनाबद्ध व पेशेवर तरीके से ऐसी जगह पर चोरी करने के लिए जाते हैं, जहां कोई मेला या कोई उत्सव हो रहा हो, अथवा जिन मंदिरों में दर्शन के लिए ज्यादा भीड़ होती है, ऐसे स्थानों पर महिलाएं बड़ी संख्या में आती हैं।

    ऐसे में यह लोग इन स्थानों पर पहुंचकर भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर ब्लेड से चोरी छिपे महिलाओं के गले के मंगलसूत्र को काट लेते हैं, जब गिरोह की महिलाएं यह काम कर रही होती हैं तो पुरुषों  आसपास मौजूद रहकर निगरानी करती थी, ताकि यदि कोई महिला गलती से मंगलसूत्र चोरी करते पकड़ी जाए तो वह धक्का-मुक्की करके उसे वहां से भगा सकें।

    फतेहपुर के हुसैनगंज के पास रहमाल बाबा में मेला लगा था। मेले में पहुंचीं महिलाओं के गले से इस गिरोह ने मिलकर कुल 19 मंगलसूत्र चोरी किए थे, जिसे आपस में बांट लिए थे। अवैध तमंचा अपनी सुरक्षा व भागने में प्रयोग करने के लिए रखते है। जांच पड़ताल करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ कई अन्य जनपदों के थानों में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।