कौशांबी में 'ड्रोन चोर' बना युवक की मौत का कारण, चोर-चोर का मचा शोर, हड़बड़ी में पोल से भिड़ेे बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर
कौशांबी के पिपरी क्षेत्र में ड्रोन चोर की अफवाह के चलते एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। पत्नी से विवाद के बाद प्रयागराज जा रहे युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर खदेड़ा जिससे उसकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में उसकी मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संसू, जागरण, चायल (कौशांबी)। ड्रोन कैमरे से निगरानी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कथित गैंग की अफवाह ने सोमवार की रात एक बाइक सवार की जान ले ली। चोर समझ ग्रामीणों के खदेड़ने पर अनियंत्रित हुआ बाइक चालक बिजली के पोल से टकराकर मौत का शिकार हो गया। घटना में बाइक पर बैठा साथी गंभीर रूप से जख्मी है। इलाज के लिए उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
पत्नी से विवाद के बाद बाइक से जा रहा था प्रयागराज
सरायअकिल क्षेत्र के इमली गांव निवासी पन्नालाल के 40 वर्षीय पुत्र लवकुश उर्फ रत्नेश की ससुराल पिपरी क्षेत्र के गिठूरा मजरा दुर्गापुर गांव में है। लवकुश, पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल में ही रहता था। सोमवार की रात किसी बात को लेकर लवकुश का पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद वह बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां प्रयागराजजा रहा था।
पड़ोस में रहने वाला अभिषेक भी साथ था
लवकुश को गुस्से में प्रयागराज जाता देख पड़ोस में रहने वाला रवींद्र तिवारी का बेटा अभिषेक तिवारी भी साथ चलने की जिद करने लगा। इसके बाद लवकुश व अभिषेक बाइक से प्रयागराज के लिए निकले। रात करीब 11 बजे जैसे ही वह लोग सेवढ़ा गांव से गुजर रहे थे।
ड्रोन चोर का हल्ला करने से लवकुश की बाइक अनियंत्रित हुई
इसी दौरान गांव के लोग ड्रोन चोर का शोर मचाते हुए हल्ला करने लगे। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख बाइक चला रहा लवकुश हड़बड़ा गया। इसके बाद अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
परिवार के नहीं रुक रहे आंसू
राहगीरों ने अभिषेक को इलाज के लिए सीएचसी चायल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख मेडिकल कालेज के लिए कर दिया है। लवकुश की मौत से उसकी पत्नी विफनी व पांच बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।