कौशांबी में बाइक पर अर्थी ले जा जाने का वीडियो प्रसारित, 25 सेकेंड के VIDEO ने मानवीय संवेदना को झकझोर दिया, व्यवस्था पर भी सवाल
कौशांबी के कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई। एक वायरल वीडियो में दो लोग बांस के सहारे बाइक पर शव बांधकर ले जाते दिख रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि शव वाहन न मिलने के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ा। यह घटना गरीबी और व्यवस्था की नाकामी को दर्शाती है। स्थानीय प्रशासन की चुप्पी ने लोगों में आक्रोश बढ़ा दिया है।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। महज 25 सेकेंड का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर ऐसा प्रसारित हुआ है, जिसने हर संवेदनशील व्यक्ति का दिल दहला दिया है। इसमें दो व्यक्ति अपनी बाइक पर बांस के सहारे एक शव को कसकर बांधकर अंतिम यात्रा पर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है, हालांकि दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता।
जीवन की अंतिम यात्रा में ऐसी बेबसी, मजबूरी और व्यवस्था की नाकामी देखकर लोगों की आंखें नम हो उठी हैं। कोई सवाल कर रहा है कि क्या इतना असहाय होना ही गरीब की नियति बन गई है? क्या अंतिम संस्कार जैसी बुनियादी गरिमा भी सिर्फ आर्थिक तंगी पर निर्भर रह गई है? स्पष्ट नहीं हो सका है कि परिजनों को शव वाहन क्यों नहीं मिला या किन परिस्थितियों ने उन्हें इस हाल में पहुंचाया। स्थानीय प्रशासन की चुप्पी और मदद न पहुंचने से लोगों का आक्रोश और बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में तेंदुआ का युवक पर हमला, हाथ में पंजा मारकर किया घायल, वन विभाग की टीम ने पकड़ने को बिछाया जाल
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि उस व्यवस्था का आइना बन गया है जो संवेदनाओं से दूर है। कई यूजर मामले की जांच और पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शव कड़ाधाम के गुलाम मोहम्मद के पूरा के बुधरानी का है। स्वजन का आरोप है कि शव वाहन के न मिलने पर बाइक से शव ले जाना पड़ा। शव करीब करीब 30 से 35 किमी दूर बाइक से ले जाया गया।
कड़ाधाम के गुलाम मोहब्बत का पूरा गांव निवासी 47 वर्षीय बुधरानी घर पर अकेली रहती थी। पति छंगूलाल गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है। छोटे बेटे भी साथ रहता था। जबकि बड़ा बेटा दुबई में है। शनिवार की सुबह महिला के काफी देर तक नहीं निकलने पर पड़ोसी रामलाल ने दरवाजे पर जाकर आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
दरवाजा खोलने पर देखा कि बुधरानी का शव धन्नी के सहारे लटका हुआ था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। स्वजन को भी सूचना दी गई थी। रविवार को पति और बेटे के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
वहीं, प्रसारित वीडियो में दिख रहा है कि अंधेरे में दो लो बाइक पर शव रखकर ले जा रहे हैं। इस दौरान किसी राहगीर ने पूछा कि बाइक पर शव लेकर क्यों जा रहे हो भाई तो स्वजन ने बताया कि शव वाहन नहीं मिला।
इस प्रकरण में सीएमओ डा. संजय कुमार का दावा है कि पोस्टमार्टम हाउस से महिला का शव शनिवार को ही घर तक शव वाहन से भेज दिया गया था। अगर स्वजन बताते तो शव वाहन मुहैया करा दिया जाता। उनका कहना है कि प्रसारित वीडियो में घाट तक शव ले जाते दिखाई दे रहा है।
घटना के बाबत सीओ सिराथू सतेंद्र तिवारी का कहना है कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। विसरा जांच के लिए भेजा गया है l
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।