Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है कौशांबी पुलिस... पुलिसकर्मियों ने खुद नहीं लगाया था हेलमेट, ट्रैफिक नियम बताकर बाइक सवार की पिटाई कर दी, VIDEO वायरल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:54 PM (IST)

    कौशांबी में अर्का महावीपुर चौकी पुलिस का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में पुलिसकर्मी एक युवक को तीन सवारी बैठाकर बाइक चलाने के आरोप में पीट रहे हैं और उसे जबरन चौकी ले जा रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि युवक वारंटियों के खिलाफ अभियान के दौरान उलझ गया था और बाद में माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया।

    Hero Image
    ट्रैफिक नियम का हवाला देकर पिटाई कर बाइक सवार को पकड़कर ले जातेे बिना हेलमेट लगाए पुलिसकर्मी।सौजन्य : इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। करारी थाने के अर्का महावीर चौकी प्रभारी व तीन सिपाहियों का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी एक बाइक पर तीन सवारी बैठाकर चलने का आरोप लगाते हुए एक युवक की पिटाई कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिटाई के बाद उसे जबरन पुलिसकर्मी अपनी बाइक में बैठाकर पुलिस चौकी ले गए। हैरानी की बात तो यह है कि जिन पुलिस कर्मियों ने याताायात नियमों का हवाला देकर युवक को गालियां देते हुए पीटा, उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था।

    मंगलवार को इंटरनेट मीडिया में पुलिस कर्मियों का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इसमें अर्का महावीरपुर चौकी प्रभारी विजय शंकर मौर्य तीन हमराही सिपाहियों के साथ मीरापुर गांव से एक बाइक सवार को जबरन बाइक पर बैठाते दिख रहे हैं। युवक के विरोध करने पर उसे थप्पड़ भी जड़े गए। इसके बाद उसे पुलिस चौकी ले जाकर पीटा गया। जिस व्यक्ति को पीटा गया, उसने भी वीडियो में बयान जारी किया है।

    जारी बयान में युवक ने अपना नाम अनिल कुमार बताया। अनिल के मुताबिक वह मीरापुर गांव के समीप अपने दो दोस्तों के साथ खड़ा था। इस दौरान चौकी प्रभारी विजय शंकर मौर्य तीन सिपाहियों के साथ पहुंचे व यातायात नियमों का पाढ़ पढ़ाते हुए अपशब्द कहे। बकौल अनिल उसने गाली देने का विरोध करते हुए बताया कि वह दवा कराकर आ रहा है तो चौकी प्रभारी ने आठ-दस थप्पड़ ज़ड़ दिए। हालांकि, दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो व बयान की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

    अनिल ने दैनिक जागरण से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि घटना शनिवार की है। पिटाई में उसे काफी चोटें आईं। मेडिकल कालेज में इलाज कराने के बाद अब कुछ राहत है। बुधवार को वह प्रकरण की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से करेगा।

    सीओ सिटी शवांक सिंह का कहना है कि सात सितंबर को वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। चौकी प्रभारी से युवक बेवजह उलझकर गाली-गलौज करने लगा। युवक के भाई के खिलाफ वारंट जारी है। पुलिस से उलझने वाले युवक को पुलिस चौकी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने माफी मांग ली। इस पर उसे छोड़ दिया गया है। अब तक की जांच में पुलिस कर्मियों द्वारा युवक को पीटे जाने की बात गलत है।