हाईस्कूल पास ने कर दिया महिला के बच्चेदानी का आपरेशन, चली गई जान, कौशांबी में झोलाछाप के खिलाफ दी तहरीर
कौशांबी में एक झोलाछाप के गलत आपरेशन से विवाहिता की मौत हो गई। स्जवन ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि डाक्टर ने बच्चेदानी का गलत आपरेशन किया जिससे महिला की हालत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। हाईस्कूल पास एक झोलाछाप के गलत आपरेशन से एक विवाहिता की मौत हो गई। आपरेशन के बाद विवाहिता की हालत बिगड़ी तो झोलाछाप उसे कमीशन के चक्कर में प्राइवेट अस्पतालों का चक्कर लगवाता रहा। इस बीच मौत होने से नाराज स्वजन शव लेकर सदर कोतवाली पहुंचे व चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा कायम कराने के लिए हंगामा करने लगे।
पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर घटना की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग ने पाली क्लीनिक के पंजीयन आदि की हकीकत खंगालना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : बकरी चराने के विवाद में किशोरी के सिर पर पत्थर से किशोर ने किया हमला, चली गई जान, केस दर्ज
करारी क्षेत्र के कबरहा निवासी हरिश्चंद्र लोधी पुत्र स्वर्गीय राम विशाल ने बताया कि 26 अगस्त को उसकी 35 वर्षीय पत्नी कौशिल्या देवी की अचानक तबियत खराब हो गई। पत्नी को इलाज के लिए वह सदर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी स्थित एक पाली क्लीनिक लाया। यहां एक व्यक्ति मिला।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में युवती की सिर कूंचकर हत्या, तालाब में उतराता मिला शव, युवक को फोन करके घर से निकली थी
आरोप है कि सुरेमन ने खुद को डाक्टर बताते हुए कौशिल्या को भर्ती कर लिया। कुछ जांच कराने के बाद बताया कि बच्चेदानी में दिक्कत है, आपरेशन करना पड़ेगा। इसके बाद कथित झोलाछाप ने कौशिल्या का कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर आपरेशन कर दिया।
आपरेशन के कुछ देर बाद विवाहिता की हालत बिगड़ी तो झोलाछाप एंबुलेंस से उसे पहले सैनी फिर प्रयागराज के झलवा स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गया। इसके बाद कौशिल्या को दो दिन पहले मंझनपुर के समदा रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लाया गया।
हरिश्चंद्र के मुताबिक यहां चिकित्सकों ने बताया कि बच्चेदानी का गलत आपरेशन किया गया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कौशिल्या की जान नहीं बचाई जा सकती। स्वजन की स्वीकृति मिलने के बाद इलाज शुरू हुआ व गुरुवार भोर विवाहिता की मौत हो गई। घटना से स्वजन व रिश्तेदार बिलख पड़े।
स्वजन शव लेकर सदर कोतवाली पहुंचे व हंगामा करने लगे। वह लोग झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जिस कथित झोलाछाप द्वारा बच्चेदानी के गलत आपरेशन से कौशिल्या की मौत हो जाना बताया गया उससे दैनिक जागरण ने फोन पर बात की। उसने बतााय कि वह पाली क्लीनिक का संचालन करता है। वह हाईस्कूल पास है। उसका कहना है कि महिला को भर्ती जरूर किया गया था, लेकिन आपरेशन उसके यहां नहीं हो सका। हालांकि, उसने यह भी बताया कि उसके यहां एसजीपीजीआइ के एक सर्जन व नैनी के एक आर्थो सर्जन आपरेशन के लिए आते हैं।
मंझनपुर कोतवाली इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि विवाहिता के घरवाले झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना चाहते हैं। उन्होंने तहरीर दी है। सूचना के आधार पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
सीएमओ डा. संजय कुमार ने कहा कि पाली क्लीनिक में आपरेशन किया ही नहीं जा सकता है। पाली क्लीनिक का पंजीयन है या नहीं, इसकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।