Kaushambi News : घर में अकेली रह रही महिला की संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला शव, कड़ाधाम इलाके की घटना
कौशांबी जिले के कड़ाधाम क्षेत्र में एक महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला। महिला अकेली रहती थी और जब सुबह देर तक बाहर नहीं निकली तो पड़ोसी ने दरवाजा खोलकर देखा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

संसू, जागरण, कड़ा (कौशांबी)। जिले के कड़ाधाम इलाके के गुलाम मोहम्मद का पूरा गांव में शनिवार सुबह एक महिला का घर के अंदर फंदे से लटका शव मिला। महिला घर में अकेली रहती थी। सुबह काफी देर तक वह बाहर नहीं निकली तो पट्टीदार घर पहुंचा। इसके बाद महिला के आत्महत्या कर लेने की जानकारी हो सकी। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव कब्जे में लिया।
कड़ाधाम क्षेत्र के मुलाम मोहम्मद का पूरा मजरा मोहब्बतपुर जीता निवासी छंगूलाल अपने छोटे बेटे के साथ गाजियाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका बड़ा बेटा जीतेंद्र दुबई में रहता है। पड़ोस में रहने वाले परिवार के रामलाल ने बताया कि शनिवार सुबह काफी देर तक छंगूलाल की 47 वर्षीय पत्नी बुधरानी घर से बाहर नहीं निकली।
आशंकावश उन्होंने दरवाजे के बाहर से आवाज लगाई लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। इस पर उसने दरवाजे को धक्का दिया तो वह खुल गया। अंदर जाकर देखा तो कमरे में लगी धन्नी के सहारे बुधरानी का शव फंदे से लटक रहा था।
शव देख रामलाल ने बाहर निकल कर शोर मचाया तो मुहल्ले के लोगों को घटना के बाबत जानकारी हो सकी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस संबंध में थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह का कहना है कि घटनास्थल की पुलिस ने गहनता से जांच-पड़ताल की है। पोस्टमार्टम के बाद महिला की मौत का कारण पता चल सकेगा। उसके पति को फोन करके सूचित कर दिया गया है। वह लोग गाजियाबाद से यहां आने के लिए चल पड़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।