UP Police Encounter: लव जिहाद के आरोपी दो बदमाश मुठभेड़ घायल, पुलिस ने रखा था 25-25 हजार का इनाम
कुशीनगर में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें जुल्फिकार और असलम नामक दो बदमाश घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। ये दोनों लव जिहाद और मतांतरण के मामले में आरोपी हैं और इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। पुलिस की संयुक्त टीम व बाइक सवार बदमाशों के बीच सोमवार तड़के रामकोला के कुस्महा पुलिया के समीप रगड़गंज मार्ग पर मुठभेड़ हो गई। इसमें पैर में गोली लगने से जुल्फिकार व असलम निवासी मोरवन बड़का टोला थाना रामकोला घायल हो गए।
दोनों के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली। दोनों लव जिहाद व मतांतरण के मुकदमे में आरोपित हैं। इन पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संयुक्त टीम तड़के चार बजे रामकोला इलाके के कुस्महा गांव से सटे पुलिया के समीप रगड़गंज-रामकोला मार्ग पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस बीच बिना नंबर की बाइक पर दो युवकों को आते देख टीम ने रुकने का इशारा किया।
पुलिस देख युवक बाइक घुमा कर पीछे की ओर तेजी से भागे। टीम ने पीछा किया तो दोनों बाइक से उतर टीम पर फायरिंग करते हुए खेत की ओर भागे। जवाबी कार्रवाई में जुल्फिकार के दाएं व असलम के बाएं पैर में गोली लगी और दोनों गिर पड़े।
दोनों के पास से एक, एक तमंचा व पांच कारतूस मिला। मौके से दो खोखा भी बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास है। इन पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।