कुशीनगर में LLB के छात्र ने इंस्टाग्राम पर लिखा 'The End' फिर की आत्महत्या, 15 दिनों के अंदर गांव में हुई तीसरी वारदात
कुशीनगर में एक एलएलबी के छात्र अतुल सिंह ने इंस्टाग्राम पर द इंड लिखकर आत्महत्या कर ली। वह घर पर उदास था और अपने कमरे में जाकर फाटक बंद कर लिया। जब परिवार ने दरवाजा तोड़ा तो उसका शव लटका हुआ मिला। हनुमानगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। 15 दिनों में गांव में आत्महत्या की यह तीसरी घटना है।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र 22 वर्षीय अतुल सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर मंगलवार की रात को ‘द इंड’ लिखने के बाद आत्महत्या कर लिया। घटना से कुछ देर पहले ही बाहर से घर पहुंचा था। पोते को उदास देख दादी ने कारण पूछा तो वह सीधे कमरे में चला गया। अंदर से फाटक बंद कर लिया।
आशंका होने पर दादी ने फाटक खटखटाया न खुलने पर शोर मचाया। स्वजन फाटक तोड़कर अंदर गए तो रस्सी के फंदे से उसका शव लटका मिला। स्वजन अवाक हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।
मखनहा धरनीपट्टी गांव में घटी से इस घटना को लेकर हनुमानगंज थाना पुलिस जांच में जुट गई है। युवक के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही है। इस गांव में 15 दिनों में इस प्रकार की यह तीसरी घटना है।
संजीव उर्फ दिनेश चौधरी के पुत्र अतुल ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में एलएलबी प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था। पढ़ने में होनहार था। बुधवार को उसको पढ़ाई करने गोरखपुर जाना था।
चर्चा यह भी है कि किसी बात को लेकर वह स्वजन से नाराज था, हालांकि वे इससे इन्कार कर रहे हैं। अतुल दो भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था। पिता दिनेश गुजरात के सूरत में कमाने गए हैं। घर पर दादी पानमती, मां आशा देवी और बहन डिंपी रहते हैं। छोटा भाई प्रदीप 15 दिन पूर्व पिता के पास गया था।
हनुमानगंज थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।