Kushinagar News: प्रेमी ने 70 हजार रुपये में बेची प्रेमिका, जबरन शादी व दुष्कर्म का आरोप
कुशीनगर में एक युवती की दर्दनाक कहानी सामने आई है। प्यार में धोखा मिलने के बाद उसे 70 हजार रुपये में बेच दिया गया। आरोपी ने उससे जबरन शादी की और दुष्कर्म किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरे की तलाश जारी है। युवती को चार महीने बाद बिजनौर से बरामद किया गया। यह घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की है।

अजय कुमार शुक्ल, कुशीनगर। प्रेम, फिर सौदेबाजी। जबरन शादी व दुष्कर्म। यह कहानी है नेबुआ नौरंगिया थाने के रहने वाले एक युवती की, जिसने प्रेम किया और सपने देखे सुखद जीवन के। इसी सपने को साकार करने के वादे पर 20 अप्रैल 2025 को वह खड्डा थाने के गांव के रहने वाले प्रेमी विरेंद्र चौहान के बुलावे पर दौड़ी गोरखपुर पहुंच गई। यहां पहुंचने पर प्रेमी ने बिहार के नरकटियागंज के रहने वाले राजेश के जरिये उसको बिजनौर के काशीराम आवास कालोनी, थाना बिजनौर सिटी जनपद रहने वाले रवि के हाथों 70 हजार रुपये में बेच दिया।
बिजनौर लाने के बाद रवि ने उससे जबरन मांग में सिंदुर भर शादी की और दुष्कर्म करने लगा। युवती ने प्रेमी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क न हो सका। प्रेमी ने उसका नंबर ही ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था। परेशान स्वजन ने तहरीर दी तो 29 अप्रैल 2025 को मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश शुरू की।
कहीं पता नहीं चल पा रहा था। उधर परेशान युवती लगातार प्रेमी के नंबर पर संपर्क करने का प्रयास करती रही। प्रेम में डूबी युवती को घर वालों का नंबर तक भूल गया था। याद था तो केवल प्रेमी का नंबर। इस बीच रक्षा बंधन आया तो उसको अपने भाई की याद आई, तब उसने इंस्टाग्राम पर उसकी तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 210 शातिर पुलिस की रडार पर, थानेवार बनी लिस्ट, अभियान चलाकर किया जाएगा जेल के अंदर
संयाेग से इस पर भाई से संपर्क हो गया तो उसने आप बीती बताई। भाई ने पूरी बात पुलिस को बताई। इसके बाद तलाश में लगी पुलिस ने 28 अगस्त को बिजनौर से आरोपित रवि, नेबुआ नौरंगिया से प्रेमी विरेंद्र चौहान को पकड़ लिया। तीसरा आरोपित राजेश अब भी फरार चल रहा है। गुरुवार को थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि, तीसरे आरोपित की भी तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।