पति के ड्यूटी पर जाते ही प्रेमी को बुला लेती थी पत्नी, तीनों ही पुलिस के सिपाही, रंगे हाथों पकड़ा तो खूब हुआ ड्रामा!
कुशीनगर के शहीद अमिय नगर में एक सिपाही ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया जो कि दूसरा सिपाही है। पति ने गुस्से में दोनों की पिटाई की और कमरे में बंद कर दिया। शोर सुनकर मोहल्ले वाले जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को हिरासत में ले लिया है। पति का आरोप है कि पत्नी उसकी गैरमौजूदगी में प्रेमी को बुलाती थी।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। कसया के शहीद अमिय नगर में रविवार की सुबह एक सिपाही ने अचानक आवास पर पहुंच कर पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया। पत्नी व उसका प्रेमी भी सिपाही हैं।
गुस्से से बेकाबू पति ने दोनों की पिटाई कर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर शोर मचा दिया। मोहल्ले के लोगों की काफी भीड़ जुट गई। पति के बुलाने पर आई पुलिस तीनों को थाने ले गई है। यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात दंपती शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी नगर में किराए का कमरा लेकर रहते हैं। दोनों की तैनाती अलग-अलग थानों पर है।
सुबह आठ बजे वह अचानक आवास पर पहुंचा तो कमरे में पत्नी के साथ एक गैर पुरुष मिला। वह भी कांस्टेबल है, जिसकी तैनाती जिले के ही दूसरे थाने पर है। इस बात को लेकर तीनों में झड़प व मारपीट भी हुई।
आक्रोशित पति ने कमरे को बाहर से बंद कर शोर मचाया तो काफी संख्या में लोग जुट गए। पत्नी ने भी अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। पति के बुलाने पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोलवाया और तीनों को थाने ले गई।
पति का कहना है कि जब भी मैं ड्यूटी पर जाता था, पत्नी प्रेमी को आवास पर बुला लेती थी। संदेह होने पर आज अचानक पहुंचा तो वह पकड़ लिए गए और सच्चाई सामने आई। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला है। जांच-पड़ताल की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।