Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर स्कूल में दुष्कर्म प्रकरण के बाद श्री चिरंजीव जूनियर हाईस्कूल सील, शिक्षिका के साथ हद हुई पार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 09:50 AM (IST)

    कुशीनगर के दुदही में श्री चिरंजीव जूनियर हाईस्कूल को बीईओ ने सील कर दिया। प्रधानाचार्य राहुल तिवारी पर शिक्षिका से दुष्कर्म का आरोप है जिसके चलते वह जेल में हैं। शिकायतकर्ता राकेश यादव की मांग पर और निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। बीईओ ने बताया कि विधिक प्रक्रिया के तहत स्कूल को सील कर दिया गया है।

    Hero Image
    दुमही स्थित श्री चिरंजीव जूनियर हाईस्कूल को सील कराने के बाद मौजूद (बाएं से दूसरे) बीईओ डा. प्रभात चंद राय।-जागरण

    जागरण संवाददाता, राजापाकड़ (कुशीनगर)। दुदही के दुमही स्थित श्री चिरंजीव जूनियर हाईस्कूल को शनिवार को बीईओ ने सील करा दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल तिवारी पर एक अन्य विद्यालय की शिक्षिका को कार्यालय में बुलाकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप है, जिसमें प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायालय में आत्मसमर्पण के बाद आरोपित जेल में है। मठिया भोकरिया निवासी शिकायतकर्ता राकेश यादव ने विद्यालय को बंद कराने की मांग की थी।

    प्रकरण में प्रसारित वीडियो के सामने आने के बाद बीईओ ने 22 व 26 अगस्त को विद्यालय का निरीक्षण किया था, जिसमें विद्यालय बंद पाया गया। इसकी रिपोर्ट 26 अगस्त को बीएसए को भेज दी गई थी।

    शनिवार को पुनः निरीक्षण किया गया तो विद्यालय फिर से बंद मिला। इसके बाद बीईओ ने मौके पर विद्यालय को सील करा दिया। बीईओ डा. प्रभातचंद राय ने कहा कि शिकायत और प्रसारित वीडियो के आधार पर लगातार तीन बार निरीक्षण किया गया।

    यह भी पढ़ें- नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे जैश के तीन आतंकी, कुशीनगर में हाई अलर्ट जारी

    विद्यालय बंद पाए जाने पर आज विधिक प्रक्रिया के तहत उसे सील करा दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रकरण की आख्या बीएसए को प्रेषित कर दी गई है।

    comedy show banner