लव जिहाद के आरोपित का पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग, मुठभेड़ में इनामी बदमाशों को लगी गोली
कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़ में लव जिहाद के आरोपी दो बदमाश घायल हो गए जिन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस जांच कर रही थी तभी बाइक सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। ये बदमाश लड़कियों को झांसे में लेकर उनका मतांतरण कराते थे।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। पुलिस टीम और बाइक सवार बदमाशों के बीच सोमवार तड़के रामकोला के कुस्महा पुलिया के पास रगड़गंज मार्ग पर मुठभेड़ हो गई। क्षेत्र के ही मोरवन के बड़का टोला के रहने वाले जुल्फिकार और असलम को पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए। दोनों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। दोनों लव जिहाद व मतांतरण के मुकदमे में आरोपित हैं। इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साइबर सेल, स्वाट (स्पेशल वेपेंस एंड टैक्टिस) व कई थानों की संयुक्त टीम तड़के चार बजे रामकोला इलाके के कुस्महा गांव से सटे पुलिया के पास रगड़गंज-रामकोला मार्ग पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस बीच बिना नंबर की बाइक पर रगड़गंज की ओर से दो युवकों को आते देख टीम ने रुकने का इशारा किया तो युवक बाइक घुमा कर पीछे की ओर तेजी से भागे।
पीछा करने पर शुरू कर दी फायरिंग
टीम ने पीछा किया तो दोनों बाइक से उतर कर टीम पर फायरिंग करते हुए गन्ने के खेत की ओर भागे। जवाबी कार्रवाई में जुल्फिकार के दाएं व असलम के बाएं पैर में गोली लगी। दोनों के पास एक, एक तमंचा तथा पांच कारतूस मिला। टीम ने मौके से दो खोखा भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास है। इन पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की संयुक्त टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनोज पंत, स्वाट प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा, प्रभारी निरीक्षक खड्डा गिरिजेश उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज चंद्रभूषण प्रजापति, थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया दीपक कुमार सिंह, एसएचओ रामकोला राजप्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।
कलावा पहन देते थे झांसा, करते थे छेड़खानी
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल जुल्फिकार व असलम स्कूल, कालेज के बाहर लड़कियों से छेड़खानी करते थे। हाथ में कलावा (रक्षा सूत्र) पहनते थे। लालच देकर लड़कियों को झांसे में लेते फिर उन्हें भगा ले जाते और जबरदस्ती उनका मतांतरण कराते थे।
इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रतिबद्ध है। महिला अपराध की घटनाओं में शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।