Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: डोल मेला में शिव बने युवक की अचानक स्टेज पर मौत, कुशीनगर में शोक की लहर

    कुशीनगर के तमकुहीराज में डोल मेला के दौरान भगवान शिव का किरदार निभा रहे एक युवक की नृत्य करते समय अचानक गिरने से मौत हो गई। 27 वर्षीय राम बहल कश्यप अखाड़ा नंबर एक धुरिया ईमिलिया की झांकी में शामिल थे। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

    By Ajay K Shukla Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:47 AM (IST)
    Hero Image
    मेले में स्टेज पर शिव बने शख्स की मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, बभनौली (कुशीनगर)। बुधवार की रात साढ़े आठ बजे तमकुहीराज डोलमेला की झांकी में भगवान शिव बने युवक की नृत्य के दौरान अचानक गिरने अचेत हो गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। उपचार के सीएचसी तमकुहीराज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कसया नगर के 27 वर्षीय राम बहल कश्यप अखाड़ा नंबर एक धुरिया ईमिलिया द्वारा प्रस्तुत झांकी में नृत्य करते समय अचानक ट्राली पर गिर गया। अखाड़े के युवक तत्काल सीएचसी ले गए, तब तक मृत्यु हो चुकी थी। मौके पर मौजूद सेवरही एसओ धीरेंद्र राय ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    कड़ी सुरक्षा के बीच डोल मेला का आयोजन

    उपनगर का ऐतिहासिक दो दिवसीय डोल मेला बुधवार देर रात पुलिस की चौकसी के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। भगवान श्रीकृष्ण के विविध रूपों की 16 अखाड़ों द्वारा निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कस्बा और आसपास के गांवों से उमड़ी भीड़ ने आयोजन को भव्यता दी।

    खड्डा कस्बा में गणेश महोत्सव की निकाली गई झांकी। जागरण


    रात 11 बजे के बाद झांकियों की परिक्रमा शुरू हुई। आगे भगवान की झांकी, पीछे जयकारा लगाते श्रद्धालु और दूर-दूर तक महिलाएं व बच्चे उल्लासित नजर आए। सुरक्षा को लेकर नगर के हर मार्ग पर पुलिस टीम मुस्तैद रही।

    यह भी पढ़ें- Kushinagar News: बच्चे को स्कूल में बंद करने पर गिरी गाज, प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक निलंबित

    ओवरब्रिज चौक, समउर रोड और तरयासुजान रोड पर भारी भीड़ ने झांकियों का आनंद उठाया। अखाड़ा कलाकारों ने हैरतअंगेज करतबों से दर्शकों को रोमांचित किया। डंडा भांजना, शीशे पर लेटना, भाले पर सोना और आग से खेलना जैसी प्रस्तुतियों पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजी।

    प्रतियोगिता में अखाड़ा संख्या चार प्रथम, 14 द्वितीय और एक तीसरे स्थान पर रहा। नगर में सजी मिठाई और खिलौनों की दुकानों पर खरीदारी भी जमकर हुई। एसडीएम आकांक्षा मिश्रा और सीओ आरके सिंह सुरक्षा व्यवस्था की मानिटरिंग करते रहे। एसएचओ सुशील कुमार शुक्ल पुलिस टीम के साथ चौकसी बरतते रहे।