Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में आंधी और बारिश का कहर, आकाशीय बिजली व पेड़ गिरने से दो की मौत; तीन मकानों में पड़ी दरार

    Updated: Fri, 16 May 2025 08:11 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शुक्रवार शाम आंधी और बारिश के साथ बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। कसया में खेत में पेड़ के नीचे छिपी एक महिला की बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई जबकि खड्डा में पेड़ गिरने से एक मजदूर दब गया।अन्हाबारी और पडरौना में बिजली गिरने से घरों की दीवारों में दरारें आ गईं और बिजली के उपकरण क्षतिग्रस्त हुए।

    Hero Image
    UP Weather: तीन विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरी। Concept Photo

    जागरण टीम, कुशीनगर। UP Weather: शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे तेज आंधी व वर्षा के बीच जनपद के तीन विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरी। चपेट में आने से महिला की मृत्यु हो गई।

    तीन मकानों की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई तो बिजली के उपकरण जल गए। आंधी के चलते पेड़ गिरा तो दबने से एक अधेड़ की भी मृत्यु हो गई। कड़क व तेज चमक के साथ बिजली गिरने से लोग कुछ देर के लिए दहशत में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - हरिद्वार में खौफनाक कांड, विधवा से दुष्कर्म; आंखों में डाली मिर्ची और रॉड से किए ताबड़तोड़ वार

    आंधी पानी के साथ कड़कने लगी बिजली

    कसया के शामपुर हतवा के टोला छोटका पिपरा में संतोष गुप्ता की 40 वर्षीय पत्नी संगीता देवी शाम को खेत की ओर गई थी। इसी दौरान तेज आंधी पानी के साथ बिजली कड़कने लगी। वह बचने के लिए खेत में ही स्थित आम के पेड़ के नीचे छिप गईं। इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिरी।

    चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। तहसीलदार धर्मवीर सिंह ने बताया कि मौके पर राजस्व टीम भेजी गई है। रिपोर्ट मिलने पर सभी सरकारी सहायता परिवार को दी जाएगी। इसी दौरान आंधी के चलते खड्डा के हथिया नहर किनारे एक पेड़ अचानक टूट कर गिर गया, इसकी चपेट में आने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान खड्डा थाना के ही करदह गांव निवासी 58 वर्षीय सुदामा भारती के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें - बेटी को कमरे में बंद करके बाजार गई थी मां, लौटी तो अंदर की हालत देख फट गया कलेजा

    बिजली के उपकरण जले

    बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार शाम हथिया गांव से मजदूरी करके साइकिल से घर लौट रहे थे। वह हथिया नहर के पास पहुंचे कि अचानक पेड़ टूट कर उन के ऊपर गिर गया। आंधी और वर्षा थमने के बाद जब गांव के लोग रास्ते से पेड़ हटाने लगे तो नीचे एक साइकिल और वह दबे हुए मृत हाल में मिले।

    अन्हाबारी के पूर्व प्रधान रामायण सिंह के घर पर बिजली गिरने से घर के बिजली के उपकरण जल गए तो दीवार में दरार पड़ गई। पडरौना नगर से सटे छावनी में सेवानिवृत्त बैंक कर्मी एपी सिंह के मकान पर भी बिजली गिरी, छत में हल्की दरारें आ गईं। कुबेरस्थान हरेश शर्मा के छत का टिनशेड उड़ कर बिजली के खंभे में जाकर फंस गया।