Jawahar Navodaya Vidyalaya : अध्यापक के दो दिन पहले पिटाई करने पर छात्र नाराज, स्वयं को हास्टल में किया कैद
Jawahar Navodaya Vidyalaya News छात्रों के क्लास में नहीं पहुंचने की सूचना मिलने के बाद मितौली पुलिस के साथ वहां की तहसीलदार ज्योति वर्मा भी मौके पर पहुंच गई हैं। तहसीलदार ने विद्यालय के अध्यापकों से बात की और स्थितियों का जायजा लिया। उनके आश्वासन के बाद भी छात्र कुछ सुनने को तैयार नहीं है।
संवादसूत्र, जागरण, लखीमपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली में दो दिन पूर्व कक्षा 10 के छात्र इमरान की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को विद्यालय के छात्रों ने स्वयं को विद्यालय के हॉस्टल में कैद कर लिया और पढ़ाई करने के लिए क्लास में नहीं पहुंचे।
विद्यालय प्रशासन में छात्रों के इस विरोध से अफरातफरी का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव सक्सेना ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। अध्यापकों को बुलवाकर एडवाइजरी जारी की गई है। इसकी रिपोर्ट विद्यालय समिति को भेजी है, जो आदेश होगा कार्रवाई की जाएगी।
छात्रों के क्लास में नहीं पहुंचने की सूचना मिलने के बाद मितौली पुलिस के साथ वहां की तहसीलदार ज्योति वर्मा भी मौके पर पहुंच गई हैं। तहसीलदार ने विद्यालय के अध्यापकों से बात की और स्थितियों का जायजा लिया। उनके आश्वासन के बाद भी छात्र कुछ सुनने को तैयार नहीं है।
हॉस्टल में खुद को कैद करने वाले छात्रों ने अंदर से ही मोबाइल से वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करना शुरू कर दिया है। एक छात्रा ने मुंह पर तौलिया लपेटकर अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की और कहा कि पहचान उजागर होने पर उसे कार्रवाई का डर है। छात्रों ने विद्यालय कमिश्नर को बुलाने की मांग की।
छात्र विद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप की बात कर रहे हैं, लेकिन कह रहे हैं कि विद्यालय कमिश्नर के सामने ही वह अपनी बातें रखेंगे। मितौली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस से जब बात नहीं बनी तो मितौली तहसीलदार ज्योति वर्मा भी विद्यालय प्रशासन से वार्ता के बाद छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही हैं।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा-10 के छात्र इमरान के चाचा इकरार ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि विद्यालय के अध्यापक रामपाल सिंह और राजीव श्रीवास्तव ने इमरान की बेवजह प्रार्थना स्थल पर पिटाई कर दी।
पिटाई के कारण उसके कान से खून बहने लगा। परिवार के लोग उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया है। बच्चे के परिवारजन ने विद्यालय के प्रधनाचार्य सहित कमिश्नर के साथ डीएम व एसपी से भी मामले की शिकायत की है।
रविवार को पीड़ित छात्र व परिवारजन ने क्षेत्राधिकारी मितौली जितेंद्र सिंह परिहार को प्रार्थना-पत्र देकर अपराधियों के खिलाफ करवाही की मांग की थी। पीड़िता के पिता कमाल अहमद ने बताया की वह नवोदय विद्यालय में एमपीएस के पद पर तैनात हैं। मामले को दबाने के लिए विद्यालय के अध्यापक संगठित होकर मेरे ऊपर सुलह-समझौते का दबाव बना रहे हैं और मुझे पद से भी हटाने की भी बात कही जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।