Lakhimpur Kheri News :लखीमपुर खीरी में चलती आटा चक्की में विस्फोट, मालिक सहित दो की मौत और एक घायल
Mishap in Lakhimpur Kheri गांव मटहिया निवासी उपदेश यादव पुत्र गजोधर करीब तीन दिन पहले ट्रैक्टर में जोड़कर गांव-गांव आटा पीसने और धान कूटने का काम कर रहा था। इस मशीन का उद्घाटन गुरुवार को गांव में किया गया। उसने आज ही यहां आटा पीसने और धान कूटने का काम शुरू किया था।
संवाद सूत्र जागरण, लखीमपुर : बिजुआ गांव मटहिया में गुरुवार शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब संचालन के दौरान एक आटा चक्की के बेस में धमाका हो गया। चक्की के फटने से मालिक सहित दो की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल है। उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
भीरा थाना क्षेत्र के गांव मटहिया निवासी उपदेश यादव पुत्र गजोधर करीब तीन दिन पहले ट्रैक्टर में जोड़कर गांव-गांव आटा पीसने और धान कूटने का काम कर रहा था। इस मशीन का उद्घाटन गुरुवार को गांव में किया गया। उसने आज ही यहां आटा पीसने और धान कूटने का काम शुरू किया था।
वह मटहिया गांव में ही आटा पीस रहा था, यहां पर मशीन के उद्घाटन के कारण काफी भीड़ घी थी। ग्रामीण उसके उद्घाटन और अपना राशन कुटाने और पीसाने के लिए पहुंचे थे। उद्घाटन के बाद चक्की चल ही रही थी कि वहां अचानक धमाके के साथ विस्फोट हो गया। चक्की में लगे पत्थर टूट कर दूर जा गिरे। विस्फोट होने के दौरान चक्की के पास खड़े ग्रामीण हरपाल पुत्र बिंद्रा निवासी मटहिया उम्र 40 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
चक्की मालिक उपदेश यादव व मोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बिजुआ ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होते देख उनको रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय चक्की मलिक उपदेश यादव पुत्र गजोधर उम्र 38 वर्ष ने दम तोड़ दिया। चक्की हादसे में दो लोगों की मौत होने के चलते गांव में अफरा तफरी मच गई ग्रामीणों का कहना है की चक्की में तकनीकी खराबी आने के चलते यह हादसा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।