UP: शारदा नदी में 20 लोगों से भरी नाव पलटी, 18 को बचाया गया; पिता-पुत्री की तलाश जारी
लखीमपुर खीरी में शारदा नदी पर नाव पलटने से एक पिता और पुत्री लापता हो गए। नाव नौवापुर से बिल्हौरा जा रही थी और पुल के पिलर से टकराकर पलटी। 18 लोगों को बचाया गया है जबकि लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। डीएम और एसपी ने अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, लखीमपुर। शनिवार सुबह नौवापुर से बिल्हौरा जा रही एक बड़ी नाव शारदानदी में बन रहे पुल के पिलर से टकराकर पलट गई। जिला प्रशासन के मुताबिक नाव पर 10 से 15 लोग सवार थे, जबकि प्रधान के अनुसार नाव पर सवारों की संख्या 20 थी।
इसमें से 18 लोग तो किसी तरह तैरकर बाहर आ गए, लेकिन बाप बेटी पानी की तेज धार में बह गए। जानकारी लगते ही जिला प्रशासन ने राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया। लापता बाप बेटी की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम लगाई है।
नकहा पुलिस चौकी के गांव नौवापुर से बाढ़ राहत सामग्री लेने के लिए कई ग्रामीण नाव पर सवार होकर नकहा जा रहे थे। नौव्वापुर प्रधान कमलेश के मुताबिक नाव पर करीब 20 लोग सवार थे और नौवापुर घाट पर पानी का बहाव तेज होने की वजह से नाव अचानक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुल के पिलर से टकराकर पलट गई। इससे नाव पर सवार सभी 20 लोग पानी में बह गए।
हालांकि 18 लोग किसी तरह तैरकर बाहर आ गए, लेकिन नाव पर मौजूद बाप और बेटी का पता नहीं लग सका। ग्रामीणों ने बताया कि नौव्वापुर निवासी 20 वर्षीय कैलाश पुत्र मैकू और उनकी 11 साल बेटी सीमा लापता है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष खीरी निराला तिवारी, नकहा पुलिस चौकी प्रभारी गौरव कुमार सहित एसडीएम सदर अश्विनी कुमार से लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा भी एनडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद लापता बाप बेटी को खोजने के लिए रेस्क्यू आपरेशन शुरू हो गया।
माधुरी ने बचाई तैर कर जान, अस्पताल में हो रहा इलाज
नाव पर कैलाश के साथ उसकी पत्नी माधुरी और बेटी सीमा भी सवार थी, जो बाढ़ राहत सामग्री लेने नकहा जा रहे थे। नाव पलटते ही माधुरी ने साहस दिखाते हुए तैर कर अपनी जान बचाई, लेकिन पति और बेटी को निकालने में नाकाम रही। माधुरी की तबियत बिगड़ने पर उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है।
डीएम-एसपी ने अस्पताल पहुंचकर बंधाया ढांढस
सीएचसी में भर्ती लोगों से मिलने के लिए शनिवार को डीएम और एसपी नकहा सीएचसी पहुंचे। वहां पर माधुरी का हालचाल लेकर ढांढ़स बंधाते हुए बिस्किट, फ्रूटी और पानी की बोतल दी। डीएम ने परिजनों से कहा कि इस कठिन समय में माधुरी को भावनात्मक सहारा दें।
प्रशासन आपकी मदद के लिए हर संभव तत्पर है। उधर, एसपी एसपी संकल्प शर्मा ने लापता बाप बेटी की तलाश के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम लगाई गई है। जल्द ही सफलता मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।