दिल्ली के व्यापारी से 19 लाख की ठगी करने वाला बदमाश गिरफ्तार, तरीका जान चकरा जाएगा सिर!
खीरी में दिल्ली के एक व्यापारी को सोने की ईंट का लालच देकर 19 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मास्टरमाइंड सौरभ मिश्रा एक पूर्व विधायक का भतीजा है। गिरोह के सदस्य अन्य राज्यों के लोगों को फंसाकर निघासन बुलाते थे और वहां उनसे ठगी करते थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, लखीमपुर। सोने की ईंट खरीदने का झांसा देकर जिले के कुछ लोगों ने दिल्ली निवासी एक व्यापारी से 19 लाख रुपये ठग लिए थे। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को ठगी के मास्टर माइंड को
गिरफ्तार कर लिया। गठी का मास्टर मांइड स्वर्गीय पूर्व विधायक के घर का बताया जाता है। दिल्ली निवासी व्यापारी नरेश जैन ने अपने साथ हुई ठगी के मामले में पुलिस को तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने जनू में किडनी ठीक करने और धातु की ईंट को सोना बताकर ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य सदस्य इरफान निवासी मिर्जागंज को 15 हजार की नकदी और स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया था।
पूछताछ करने के बाद पुलिस ठग गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में लग गई थी। शुक्रवार देर रात पुलिस ने मास्टरमाइंड सौरभ मिश्रा निवासी त्रिकोलिया थाना संपूर्णानगर को दुबहा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि मास्टरमाइंड सौरभ मिश्रा एक पूर्व विधायक का भतीजा है, जो गिरोह का मुख्य संचालन करता था।
बताते हैँ कि गिरोह के सदस्य अन्य राज्य के व्यक्तियों से बातचीत कर उन्हें निघासन में मौजूद सदस्यों के पास भेजता था। इसके बाद यहां मौजूद गिरोह के अन्य सदस्य ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। प्रभारी निरीक्षक महेशचंद ने बताया कि दिल्ली के व्यापारी से ठगी मामले में सौरभ मिश्रा वांछित चल रहा था, जिसे गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।