Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीमपुर खीरी में नाबालिग का अपहरण, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:38 PM (IST)

    Lakhimpur Kheri | लखीमपुर खीरी में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी ने अपने बयान में कहा कि वह अपनी मर्जी से आरोपियों के साथ गई थी जबकि पिता का आरोप है कि उसे जबरदस्ती अगवा किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दिनदहाड़े किशोरी के अपहरण में एक आरोपित गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े नाबालिक किशोरी के अपहरण मामले में नामजद दो में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

    प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि अगवा की गई किशोरी द्वारा बयान दिया गया है कि वह अपनी मर्जी से ही आरोपितों के साथ गई थी, वहीं पीड़िता के पिता नजर मोहम्मद ने बताया कि उसकी पुत्री को आरोपितों द्वारा जबरदस्ती कार में अगवा करके ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके साथ न चलने पर पिता को जान से मारने की भी धमकी दी गई थी। मैलानी पुलिस ने पीड़िता का बांकेगंज सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराकर लखीमपुर बयान के लिए ले गई है।