Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhimpur News: लखीमपुर में खेत जा रहे किसान की फावड़े से काटकर हत्या, घात लगाकर क‍िया हमला

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 05:30 PM (IST)

    Lakhimpur News लखीमपुर में सदर कोतवाली के गांव रड़हापुरवा में हुई घटना। किसान अपने खेत पर जा रहा था तभी तभी रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर फावड़े से हमला कर दिया। पुलिस ने मौका मुआयना कर शुरू की छानबीन।

    Hero Image
    Lakhimpur News: मेड़ के व‍िवाद में क‍िसान की हत्‍या।

    लखीमपुर, जागरण संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक किसान की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात रविवार को उस समय हुई जब किसान अपने खेत पर जा रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर फावड़े से हमला कर दिया। इसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौका मुआयना करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेहरुवा के मजरा रड़हापुरवा की है। यहां के निवासी संजय वर्मा (40) रविवार को पूर्वाह्न में अपने खेत पर जा रहे थे। तभी रास्ते में ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने संजय को घेर लिया और सिर पर फावड़े से वार कर दिया। इसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। इधर आसपास के खेतों में मौजूद लोगों ने संजय के घर वालों को सूचना दी तो वह लोग मौके पर पहुंचे। देखा कि संजय की सांसे चल रही थी। तो वह लोग संजय को लेकर जिला अस्पताल भागे लेकिन, रास्ते में ही संजय की मौत हो गई।

    घटना के पीछे मेड़ के विवाद को कारण बताया जा रहा है। गांव के ही कुछ लोगों ने संजय की हत्या की है। घटना की सूचना पाकर शहर कोतवाल चंद्रशेखर सिंह के साथ ही रामापुर पुलिस चौकी का अमला भी मौके पर पहुंच गया और परिवार वालों व गांव के लोगों से पूछताछ करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। संजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। संजय की मौत से उनके परिवारी जन में कोहराम मच गया है।

    सदर विधायक योगेश वर्मा ने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर पीड़ित परिवार जन को ढांढस बंधाया। शहर कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। परिवार के लोगों से बात की गई है। कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। घटना के पीछे प्रथम दृष्टया मेड़ संबंधी विवाद की बात सामने आ रही है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।