Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalitpur News: पर्यटन क्षेत्र देवगढ़ में विशेष सचिव के काफिले पर मधुमक्खियों का हमला, कई घायल

    Updated: Mon, 26 May 2025 10:10 AM (IST)

    ललितपुर के देवगढ़ में निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव के काफिले पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस घटना में एडीएम नमामि गंगे सीडीओ समेत कई अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एडीएम को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए अधिकारी इधर-उधर भागे। घटना के बाद जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

    Hero Image
    पर्यटन क्षेत्र देवगढ़ में विशेष सचिव के काफिले पर मधुमक्खियों का हमला।

    जागरण संवाददाता, ललितपुर। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र में विकास योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे रेशम विकास एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष सचिव सुनील कुमार वर्मा (आईएएस) समेत प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के काफिले पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जान-बचाकर भागे अधिकारियों ने इतने डंक मारे कि मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय बेहोश हो गए, जबकि अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव समेत करीब आधा दर्जन से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी घायल हो गए। 

    इनमें एडीएम हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। 

    शासन के विशेष सचिव सुनील कुमार वर्मा रेशम विकास एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन जनपद में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल योजना एवं गो आश्रय स्थलों सहित 50 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिए नोडल अधिकारी के रूप में जिले के दो दिवसीय पर आए थे। 

    रविवार को निरीक्षण के दूसरे दिन विशेष सचिव जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ पर्यटन क्षेत्र देवगढ़ व आसपास गांव में भ्रमण कर रहे थे, उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी कमलाकान्त पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। 

    देवगढ़ स्थित दशावतार मन्दिर से करीब एक किलोमीटर आगे दोपहर करीब एक बजे टीम निरीक्षण कर ही रही थी कि हजारों की संख्या में मधुमक्ख्यिों के झुण्ड ने उन पर हमला कर दिया, जिससे बचने के लिए विशेष सचिव सहित सभी लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। 

    घटना जंगली क्षेत्र में होने के कारण उनको तत्काल राहत पहुंचाने वाला कोई नहीं था, किसी तरह ग्रामवासियों इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे और अफसरों की टीम को कंबल उपलब्ध कराए, जिसे ओढक़र अधिकारियों को जैसे-तैसे ट्रैक्टर की मदद से सुरक्षित स्थान की ओर ले जाया गया।

    घटना की सूचना पाते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद टीम के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव, एसडीएम सदर चंद्रभूषण प्रताप अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और सरकारी एंबुलेंस से घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां सीडीओ को सीसीयू यूनिट में भर्ती कर इलाज किया गया। 

    वहीं प्राथमिक उपचार के बाद अपर जिलाधिकारी नममि गंगे राजेश श्रीवास्तव को बेहतर इलाज के लिए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया, वहीं काफिले में शामिल नायब तहसीलदार घनेंद्र तिवारी, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, लेखपाल सूर्यांश, शशांक, सीडीओ के गनर चंद्रपाल बघेल, ऊदल आदि का घायलावस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

    इधर, घटना की जानकारी पाकर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य आला अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली तथा समुचित उपचार के तत्काल प्रबंध कराए। 

    इसके अलावा सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन आदि भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।