Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'काम में तेजी लाएं और टारगेट करें पूरा', राजस्व वसूली में फिसड्डी अफसरों को ललितपुर डीएम की फटकार

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 02:49 PM (IST)

    ललितपुर में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कम प्रगति वाले विभागों को फटकार लगाई और लक्ष्यों को तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए। एआरटीओ के अनुपस्थित रहने पर उन्हें चेतावनी जारी की गई। मसौरा क्षेत्र में हाईवे के किनारे की शराब दुकानों को हटाने के निर्देश दिए गए। बिजली विभाग को उपभोक्ताओं की शंकाएं दूर करने के लिए कहा गया।

    Hero Image
    ललितपुर : समीक्षा बैठक में निर्देश देते जिलाधिकारी व मौजूद अन्य अधिकारीगण।

    ललितपुर ब्यूरो। जनपद में विभिन्न विभागों की जून माह तक की कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा के लिये जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्टरेट सभागार में बैठक की और कम प्रगति वाले विभागों को फटकार लगाते हुए प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये वार्षिक लक्ष्य के अंतर्गत मासिक लक्ष्य को समय से पूर्ण करें, जिससे वार्षिक लक्ष्य को शत-प्रतिशत करने में कोई परेशानी न आये।

    जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन विभागों की मासिक प्रगति कम है, वह पूरी तत्परता के साथ प्रवर्तन कार्य में तेजी लाकर लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करें। बैठक में एआरटीओ की बिना बताये अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये।

    इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अशोक कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर मनीश कुमार, उप जिलाधिकारी महरौनी मदनमोहन गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी विजय सिद्धान्त, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा, जिला खान अधिकारी अमितोष वर्मा, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल के अलावा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

    यह है जून माह में विभागवार लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली का ब्यौरा

    • व्यापार कर : लक्ष्य 7 करोड़ के सापेक्ष 5.31 करोड़ राजस्व वसूली (प्रगति 75.86 प्रतिशत)।
    • स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग : लक्ष्य 9 करोड़ के सापेक्ष 8.01 करोड़ राजस्व वसूली (प्रगति 89 प्रतिशत)।
    • माल कर, वाहन कर व यात्री कर : लक्ष्य 4.07 करोड़ के सापेक्ष 2.86 करोड़ राजस्व वसूली (प्रगति 70.27 प्रतिशत)।
    • राज्य उत्पादन शुल्क (आबकारी) : लक्ष्य 31.99 करोड़ के सापेक्ष 31.84 करोड़ राजस्व वसूली (प्रगति 99.53 प्रतिशत)।
    • अलौह खनन तथा धातुकर्म : लक्ष्य 3.65 के सापेक्ष 6.35 करोड़ राजस्व वसूली (प्रगति 179.97 प्रतिशत)।
    • कृषि उत्पादन मण्डी : लक्ष्य 4.19 करोड़ के सापेक्ष 4.08 करोड़ राजस्व वसूली (प्रगति 97.37 प्रतिशत)।
    • विद्युत विभाग : लक्ष्य 20.80 करोड़ के सापेक्ष 13.96 करोड़ राजस्व वसूली (प्रगति 67.12 प्रतिशत)।

    मसौरा हाइवे किनारे की हटेंगी शराब दुकानें

    ललितपुर : बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग की समीक्षा में मसौरा क्षेत्र में हाईवे के किनारे शराब की दुकान को हटाने के निर्देश दिये। साथ ही इस प्रकार की अन्य दुकानों को दूसरे स्थान पर विस्थापित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने.अपने क्षेत्र की शराब की दुकानों की ओवर रेटिंग व बार कोट आदि की जांच करें।

    बिजली अफसरों के घर पर लगायें स्मार्ट मीटर : डीएम

    ललितपुर : विद्युत विभाग द्वारा लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध किया जा रहा है। आरोप है कि स्मार्ट मीटर तेजी से भाग रहे हैं जिससे बिल की राशि में इजाफा हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुये जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि स्मार्ट मीटर के संबंध में उपभोक्ताओं की भ्रांतियों को दूर करने के लिये सबसे पहले विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के यहाँ स्मार्ट मीटर लगवायें।

    कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान जून माह की राजस्व वसूली की विभागवार समीक्षा में जिन विभागों की प्रगति कम है, उन्हें सुधार के निर्देश दिये गये। बिना सूचना दिये बैठक में अनुपस्थित रहने पर एआरटीओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। प्रयास है कि सभी विभागों की राजस्व वसूली शत-प्रतिशत हो।

    अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी, ललितपुर