Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड में ललितपुर के आकाश को किया गया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 01:11 PM (IST)

    Raja Raghuvanshi Murder in Shillong उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि सोनम रघुवंशी ने सुबह करीब तीन बजे अपने परिवार के लोगों को फोन कर बताया कि वह वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर काशी ढाबे पर मौजूद है। गाजीपुर पुलिस उसे अस्पताल और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर ले गई।

    Hero Image
    राजा रघुवंशी हत्याकांड में चार युवकों को किया गया गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, ललितपुर। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में तीन राज्यों का नाम जुड़ने से यह काफी चर्चा में है। गाजीपुर के एक ढाबा में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम के पकड़ में आने के बाद राजा की हत्या का प्रकरण सामने आया। इस हत्याकांड में अब ललितपुर से एक युवक आकाश को गिरफ्तार किया गया है। इस हत्याकांड में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड का कनेक्शन मध्य प्रदेश व मेघालय के बाद अब उत्तर प्रदेश से भी जुड़ गया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में राजा और सोनम का विवाह हुआ और दोनों हनीमून पर मेघालय गए, जहां पर राजा की हत्या की गई। इसके बाद सोमवार तड़के उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मेघालय में राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश करने वाली उसकी पत्नी सोनम मिली। राजा की हत्या में शामिल चार आरोपितों में से एक आकाश को दोपहर में ललितपुर से पकड़ा गया।

    शिलांग पुलिस ने ललितपुर से आकाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित की मोबाइल लोकेशन पर शिलांग पुलिस चार गाड़ियों से ललितपुर से आई थी। इसके बाद कोतवाली महरौनी अंतर्गत चौकी गांव में आकाश राजपूत के घर पहुंची और उसके परिवार के लोगों से लंबी पूछताछ की।

    हनीमून मनाने गए मेघालय

    • 11 मई को सोनम और राजा रघुवंशी की शादी हुई। इसके बाद दोनों 20 मई को मेघालय के शिलांग में हनीमून बनाने गए, लेकिन 23 को दोनों लापता हो गए।
    • कुछ दिन बाद 2 जून को वेइसावडॉन्ग झरने के पास राजा का शव गहरी खाई में मिलता है। शव की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से हुई, लेकिन सोनम का अभी भी कोई सुराग नहीं था।
    • राजा की छिपाई गई लाश का मिलना ही जांच का टर्निंग प्वाइंट था, उसी के बाद लापता सोनम शक के दायरे में आ गई थी।

    आकाश राजपूत और परिवार के सदस्य इंदौर में रहते हैं और यह लोग सोनम के प्रेमी के करीबी बताए जा रहे हैं। आकाश राजपूत इंदौर से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। फिलहाल ये सामने नहीं आया है कि सोनम और आकाश के बीच कोई संबंध है या नहीं।

    उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि सोनम रघुवंशी ने सुबह करीब तीन बजे अपने परिवार का लोगों को फोन कर बताया कि वह वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर काशी ढाबे पर मौजूद है। गाजीपुर पुलिस उसे अस्पताल ले गई और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर ले गई। इस मामले की जांच के लिए मेघालय पुलिस इंदौर में मौजूद थी। गाजीपुर पहुंचते ही सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस को सौंप दिया जाएगा। यूपी पुलिस ने सोनम रघुवंशी से पूछताछ  नहीं  की  है।

    राजा से विवाह से पहले सोनम का पांच वर्ष छोटे कर्मचारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोनम के प्रेमी ने ही राजा की मौत की साजिश रची थी। सोनम के परिवार का प्लाईवुड का व्यापार है। इसी दुकान में राज कुशवाहा नाम का कर्मचारी काम करता है, जिसका सोनम से काफी लंबे समय से अफेयर चल रहा था।

    जब 11 मई को सोनम की शादी राजा रघुवंशी से हुई तो सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर शादी के छह दिन बाद ही पति को मौत के घाट उतारने की योजना बना ली। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा ने ही राजा को रास्ते से हटाने के लिए मारने का प्लान बनाया था। राजा रघुवंशी को मारने की साजिश में सोनम का साथ राज और तीन दोस्तों ने दिया। राज के तीन दोस्त विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत ने राजा को मारने की पूरी प्लानिंग बनाई।

    सोनम रघुवंशी का शादी से पहले ही उसके पिता के प्लाईवुड कारखाने के कर्मचारी राज कुशवाह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह उम्र में सोनम से पांच वर्ष छोटा है। गत 11 मई को सोनम की शादी इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी से हुई। स्वजन मेट्रोमोनियल साइट से संपर्क में आए थे। शादी के बाद 20 मई को दोनों हनीमून पर शिलांग गए। वहां 23 मई को राजा ने अंतिम बार फोन पर अपनी मां से बात की थी। उसके बाद से दोनों लापता हो गए।

    स्वजनों ने शिलांग पहुंचकर उन्हें तलाशा। दो जून को राजा का शव मिला लेकिन सोनम लापता थी। यह तो सामने आ गया कि राजा की हत्या की गई। स्वजन अनुमान लगा रहे थे कि लापता सोनम को बांग्लादेश में मानव तस्करी के तहत ले जाया जा सकता है। सोमवार को गाजीपुर में सोनम के मिलने के बाद प्रकरण में चौंकाने वाले राजफाश से हर कोई हैरत में है। इंदौर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अब मेघालय पुलिस करेगी।

    यह भी पढ़ें : Raja Raghuvanshi Murder Case : पुलिस सोनम को लेकर सुबह चार बजे पहुंची थी जिला अस्पताल, 20 मिनट तक हुआ था उसका उपचार

    योजना के अनुसार उन्होंने राजा और सोनम को पहले गुवाहाटी भेजा और फिर वहां से शिलांग जाने को कहा। शिलांग पहुंचते ही राज के तीनों दोस्त भी शिलांग पहुंच गए। सोनम जानबूझकर राजा को डबल डेकर इलाके में ले गई, जहां राजा की हत्या कर दी गई। राजा की शव मिलना ही जांच का टर्निंग प्वाइंट था, उसी के बाद लापता सोनम शक के दायरे में आ गई थी।

    यह भी पढ़ें : Sonam Bewafa: इंदौर की घटना के बाद से फिर चर्चा में आया सोनम नाम, बेवफाई के बाद अब हत्या से भी जुड़ा नाम