Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस को बनाया खास, राज्यपाल आनंदीबेन ने की तारीफ

    लखनऊ में 79वां स्वतंत्रता दिवस राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन और कुँवर्स ग्लोबल स्कूल ने धूमधाम से मनाया। राजेश सिंह दयाल ने 105 फीट ऊँचा तिरंगा फहराया और बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम पेश किए। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। राजेश सिंह दयाल ने शिक्षा और सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया। फाउंडेशन शिक्षा स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के लिए समर्पित है।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 19 Aug 2025 02:40 PM (IST)
    Hero Image
    स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस को बनाया खास, राज्यपाल आनंदीबेन ने की तारीफ

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखनऊ में 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न जोश और एकजुटता के साथ मनाया गया। राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन और कुँवर्स ग्लोबल स्कूल ने मिलकर इस खास दिन को यादगार बनाया। 

    सुबह की शुरुआत कुँवर्स ग्लोबल स्कूल से हुई, जहां फाउंडेशन के संस्थापक राजेश सिंह दयाल ने 105 फीट ऊँचे तिरंगे को फहराया। बच्चों ने शानदार मार्च-पास्ट किया और देशभक्ति से भरे गाने और नृत्य पेश किए। 

    इसके बाद राजेश सिंह दयाल ने बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों और देशभक्ति की भावना पर दिल छू लेने वाला भाषण दिया।

    इसके बाद जश्न राजभवन, लखनऊ में पहुंचा, जहां कुंवर्स ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की तारीफ की। 

    यह आयोजन न सिर्फ देश की आजादी का उत्सव था, बल्कि यह भी दिखाया कि राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन शिक्षा और संस्कृति के जरिए युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कितना समर्पित है।

    राजेश सिंह दयाल ने कहा, “आजादी सिर्फ स्वतंत्रता का नाम नहीं, बल्कि हर वर्ग को शिक्षित और सशक्त बनाने की जिम्मेदारी भी है। हमारा फाउंडेशन और कुँवर्स ग्लोबल स्कूल बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, और विशेष रूप से दृष्टिबाधित बच्चों के लिए बेहतर अवसर देने के लिए काम कर रहा है, ताकि कोई भी पीछे न रहे।”

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा है। कुँवर्स ग्लोबल स्कूल इसकी मिसाल है, जो बच्चों को जिम्मेदार और सक्षम नागरिक बनाने की दिशा में काम कर रहा है।