दुबई में छूट गया एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों का सामान, एयरपोर्ट पर तीन दिनों से भटक रहे हैं यात्री
लखनऊ पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों का सामान दुबई में छूट गया, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तीन दिनों से यात्री एयरपोर्ट के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सामान नहीं मिला। एयर इंडिया के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करने पर भी कोई सहायता नहीं मिल रही है। लगभग 200 यात्रियों का सामान दुबई में ही रह गया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से लखनऊ पहुंचे यात्रियों का सामान दुबई में ही छूट गया। विमान लखनऊ पहुंचा तो यात्री बहुत देर तक इंतजार करते रहे। कंवेयर बेल्ट पर पहले तो पिछले विमान का सामान आया। इसके बाद जब यात्री अपने सामान के लिए भटकते रहे तो उनको बताया गया कि सामान दुबई में छूट गया है। दूसरे विमान से 12 घंटे के भीतर आएगा।
मंगलवार को तीसरे दिन भी यात्री अपने सामान के लिए चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भटकते रहे। एयर इंडिया ने यात्रियों को जो कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध कराया, वह 50 बार फोन करने पर भी नहीं उठा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आइएक्स-198 दो नवंबर की सुबह 4:30 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा था। इस विमान से आने वाले यात्री जब अपना सामान लेने के लिए इंतजार कर रहे थे तो कंवेयर बेल्ट पर उनकी जगह एक दिन पहले आए विमान आइएक्स 194 के यात्रियों का सामान आ गया।
यात्रियों ने जब एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों से अपने सामान के बारे में जानकारी ली तो उनको बताया गया कि वह तो दुबई से ही विमान में लोड नहीं हो सका है। यात्रियों की नाराजगी बढ़ी तो एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने आठ से 10 घंटे के भीतर दूसरे विमान से सामान आने की बात कही।
इस विमान से लखनऊ के अलावा आजमगढ़ सहित कई दूसरे जिलों के यात्री अपने घरों को चले गए। यात्री लगातार तीन दिनों से एयरपोर्ट पहुंच रहे हैँ, लेकिन उनका सामान अब तक नहीं आ सका है। आरोप है कि सभी 200 यात्रियों का सामान दुबई में छूट गया है। किसी के पास शादी में पहनने के लिए कपड़े नहीं बचे तो किसी का कीमती सामान उनके बैग में पड़ा है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के उपलब्ध कराए गए कस्टमर केयर पर यात्री 50 बार फोन कर चुके हैँ, लेकिन फोन उठ नहीं रहा है। पिछले महीने भी एक महिला यात्री का बैग एयर इंडिया एक्सप्रेस में छूट गया था। विदेश पहुंचने के बाद महिला यात्री को अपने बैग को वापस पाने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।