Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BJP MLC का सपा पर हमला, डॉ. निर्मल बोले- अखिलेश ने दलितों के साथ पिछड़े वर्ग के महापुरूषों का भी अपमान किया

    Updated: Mon, 05 May 2025 09:09 PM (IST)

    भाजपा एमएलसी डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने अखिलेश यादव पर दलित और पिछड़े वर्ग के महापुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण और दलितों को सरकारी जमीन आवंटन में प्राथमिकता क्यों खत्म की? डॉ. निर्मल ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने डॉ. आंबेडकर का अपमान नहीं किया लेकिन सपा प्रमुख लगातार उनका अपमान कर रहे हैं।

    Hero Image
    अखिलेश ने किया दलित व पिछड़े वर्ग के महापुरुषों का अपमान : डॉ. निर्मल। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा के एमएलसी डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने सोमवार को सपा प्रमुख पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने दलित महापुरुषों का ही नहीं, बल्कि पिछड़े वर्ग के नायकों का भी अपमान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता नहीं सपा और उनके नेताओं को दलित और पिछड़े वर्ग के महापुरुषों से इतनी चिढ़ क्यों है? सपा ने प्रमोशन में आरक्षण व ठेकेदारी में आरक्षण क्यों समाप्त किया था? सरकारी जमीन के आवंटन में दलितों की प्राथमिकता क्यों खत्म की थी, इनका जवाब अखिलेश दें।

    भाजपा एमएलसी ने कही ये बात

    वीवीआइपी अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता में डॉ. निर्मल ने कहा कि दलितों, वंचितों एवं महिलाओं की शिक्षा के प्रबल पक्षधर ज्योतिबा फूले के नाम से बना ज्योतिबा फूले नगर का नाम अखिलेश ने फिर से अमरोहा कर दिया था। छत्रपति साहू जी महाराज के नाम पर बने जिला अमेठी तथा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से छत्रपति साहू जी महाराज का नाम हटा लिया था। आंबेडकर की पत्नी के नाम से बने कानपुर देहात जिले के नाम से भी रमाबाई का नाम अखिलेश सरकार ने हटा दिया था।

    डॉ. निर्मल ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने डॉ. आंबेडकर का अपमान नहीं किया, लेकिन सपा प्रमुख लगातार उनका अपमान कर रहे हैं। सपा के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मो. आजम खां ने अखिलेश की उपस्थिति में डॉ. आंबेडकर को भू-माफिया बता दिया था। दलितों की नजर में यह समाजवादी नही बल्कि सामंतवादी पार्टी है।

    इसे भी पढ़ें- 'वित्तीय ठीक तो सारी व्यवस्थाएं ठीक', वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- फाइलें न लटकाएं, ईमानदारी से करें कार्य