'SIR' में जान गंवाने वालों को मिले एक करोड़ मुआवजा' अखिलेश बोले- हम भी देंगे 2 लाख
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान काम के दबाव में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के लिए चुनाव आयोग से एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। लेखपाल की आत्महत्या के संदर्भ में उन्होंने यह बात एक्स पर लिखी। इसके अलावा, फिल्म 120 बहादुर का विशेष शो देखने के बाद अखिलेश ने भाजपा और चुनाव आयोग पर उप्र व पश्चिम बंगाल में करोड़ों वोट काटने की साजिश रचने का आरोप दोहराया।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान काम के दबाव और तनाव में जान गंवाने वालों के लिए आयोग से एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। सपा प्रमुख ने लेखपाल की आत्महत्या के मामले को लेकर एक्स पर यह पोस्ट की। वहीं बुधवार को फिल्म निर्देशक व अभिनेता फरहान अख्तर के साथ पलासियो माल में फिल्म 120 बहादुर का विशेष शो देखने के बाद उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग पर उप्र और पश्चिम बंगाल में करोड़ों वोट काटने की साजिश रचने का आरोप दोहराया।
चीन से सटी सीमा के सिकुड़ने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को भी घेरा। फतेहपुर की बिंदकी तहसील में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी। बुधवार को सपा प्रमुख ने एक्स पर इससे जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट पोस्ट कर लिखा, ‘उप्र में एसआइआर के दौरान मानसिक-शारीरिक रूप से आहत होने के कारण जिन लोगों की जान जा रही है, उसके लिए चुनाव आयोग से सीधी अपील है कि वह एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे।
दो लाख रुपये की सहायता राशि देने का संकल्प
हम भी हर मृतक के आश्रितों को दो लाख रुपये की सहायता राशि देने का संकल्प लेते हैं।’ वहीं पलासियो माल में उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान को कमजोर कर रही है। सोशलिस्ट और सेकुलर शब्द हटाना चाहती है। एसआइआर में षड़यंत्र के लिए सोच समझकर जाति के आधार पर अधिकारी लगाए गए हैं। सरकार, अधिकारियों और बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) पर दबाव बना रही है।
दबाव में बीएलओ की जा रही जान
दबाव में बीएलओ की जान जा रही है। एसआइआर का समय तीन महीने बढ़ाया जाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा सरकार डिटेंशन सेंटर इसलिए बना रही है, जिससे जनता इनको वर्ष 2027 में डिटेंशन सेंटर भेज सके। फिल्म पर चर्चा करते हुए कहा कि रेजांगला में भारतीय जांबाज आखिरी गोली तक लड़े।
उन्होंने अपनी जगह इसलिए नहीं छोड़ी कि भारत का क्षेत्रफल कम न हो। भारत सरकार को आंकड़े के साथ यह बताना चाहिए कि हमारा क्षेत्रफल पहले क्या था और आज क्या है? सपा ने अहीर रेजिमेंट की मांग अपने चुनाव घोषणा पत्र में की थी। हमारी मांग है कि लोग जिन-जिन रेजिमेंट की मांग कर रहे हैं, सबको बनाया जाना चाहिए।
बीएलए को वर्ष 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध कराए आयोगसपा ने निर्वाचन आयोग से अपनी पार्टी के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को वर्ष 2003 की विधानसभावार और मतदेय स्थलवार मतदाता सूची उपलब्ध कराने की मांग की है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि फर्रूखाबाद, औरेया, प्रयागराज, शाहजहांपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर में अधिकांश मतदाताओं के नाम लापता हो गए हैं। बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र को श्रेणी तृतीय में सबमिट किया जा रहा है। शिकायत पर तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।