Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चुनाव आयोग ने पिछड़ी जातियों के मतदाताओं के नाम हटाए', अखिलेश बोले- भाजपा के पक्ष में काम कर रहा EC

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:46 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को चुनाव आयोग पर पिछड़ी जातियों के मतदाताओं के नाम हटाने और सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया। अखि‍लेश ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि कई पिछड़ी जातियों जैसे मौर्य पाल बघेल और राठौर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं ताकि भाजपा को लाभ मिल सके।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव।- फाइल फोटो

    नई दिल्ली, प्रेट्र। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को चुनाव आयोग पर पिछड़ी जातियों के मतदाताओं के नाम हटाने और सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया। अखि‍लेश ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि कई पिछड़ी जातियों जैसे मौर्य, पाल, बघेल और राठौर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं ताकि भाजपा को लाभ मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा- 'सच्चाई यह है कि उनके वोट हटाए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने पहले भी इस मुद्दे को उठाया है, लेकिन यह समझना जरूरी है कि यह जानबूझकर किया जा रहा है ताकि पिछड़ी जातियों के वोटों को कम किया जा सके।'

    उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी ने उन निर्वाचन क्षेत्रों की पहचान की है जहां वे कम अंतर से हारे हैं और जहां मतदाता हटाने की प्रक्रिया ने भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि यदि हमें मतदाता सूची उस प्रारूप में मिलती है जो हम चाहते हैं तो हम और भी मामले पेश कर सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

    अखिलेश ने कहा-'हमारी मांग है कि उन जिला अधिकारियों को निलंबित करें जो इसके लिए जिम्मेदार है। यदि आप ऐसा करते हैं तो देश में कहीं भी एक भी वोट नहीं कटेगा।' उन्होंने चुनावों के दौरान अधिकारियों की नियुक्ति के तरीके की आलोचना की और जाति आधारित चयन का विरोध किया।

    यह भी पढ़ें- ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के लिए यूपी में फिर माहौल बनाएगी भाजपा, छात्रनेता सम्मेलन से होगी अभियान की शुरुआत