AKTU डिजिटल मूल्यांकन पोर्टल अब शनिवार-रविवार को भी खुलेगा, शिक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी
एकेटीयू का डिजिटल मूल्यांकन पोर्टल अब शनिवार-रविवार को भी सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। कॉलेजों को शिक्षकों को मूल्यांकन केंद्रों पर नामित करने क ...और पढ़ें

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, लखनऊ। एकेटीयू में सत्र 2025-26 के विषम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए डिजिटल मूल्यांकन पोर्टल अब हर शनिवार व रविवार को भी सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुला रहेगा।
कालेजों को निर्देश दिए गए हैं कि कापियों के डिजिटल मूल्यांकन के लिए निर्धारित केंद्रों पर अपने संस्थान के विभिन्न विषयों के कार्यरत शिक्षकों व संकाय सदस्यों को नामित करते हुए प्राथमिकता पर सूचित करें।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगरिया की ओर से जारी पत्र के अनुसार विश्वविद्यालय मूल्यांकन केंद्रों पर संकाय सदस्य की ओर से मूल्यांकित की गई उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या के विवरण की समीक्षा करेगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सिर्फ संबंधित विषय के शिक्षकों से ही मूल्यांकन कराया जाए।
एलटी ग्रेड गृह विज्ञान व वाणिज्य विषय की उत्तरकुंजी जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड) परीक्षा-2025 के दो विषयों गृह विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के प्रश्नपत्र और उत्तर कुंजी बुधवार को वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।
अभ्यर्थी इस पर अपनी आपत्तियां सामान्य अध्ययन और संबंधित विषय के लिए अलग-अलग बिना एक साथ टैग किए, एक ही बंद लिफाफे में आयोग को डाक से या आयोग के काउंटर पर 20 जनवरी शाम पांच बजे तक जमा कर सकेंगे। एलटी ग्रेड गृह विज्ञान और वाणिज्य विषय की परीक्षा 21 दिसंबर को आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें- UPPSC एलटी ग्रेड के चार विषयों की 24 व 25 जनवरी को होगी परीक्षा, प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध
इस परीक्षा से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रकार के सामान्य अध्ययन एवं विषय के प्रश्नपत्र को स्कैन कर प्रश्न एवं उनके उत्तर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। प्रश्नों के नीचे सही उत्तरों को हाइलाइट व अंडरलाइन (आयताकार बाक्स में) किया गया है, जिससे अभ्यर्थियों को मिलान करने में सुविधा हो सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।