Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    काली फिल्म की निर्माता को अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत ने दी धमकी, बोले- क्या इच्छा है? तुम्हारा भी सिर तन से जुदा हो जाए!

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 04:32 PM (IST)

    Film Kaali Controversy डाक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर वायरल होने के बाद चर्चा में आईं फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को अयोध्या में स्थित हनुमानगढ़ी के महंत ने धमकी दी है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म रिलीज हो गई तो हम वह स्थिति उत्पन्न कर देंगे कि कोई संभाल नहीं पाएगा।

    Hero Image
    Film Kaali Controversy: काली फिल्म की निर्माता को अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत ने दी धमकी।

    Film Kaali Controversy: लखनऊ, जेएनएन। डाक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' (Film Kaali) के पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने फिल्म काली बनाने वाली फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) को धमकी दे रहे हैं। महंत ने कह रहे हैं कि 'क्या इच्छा है? तुम्हारा भी सिर तन से जुदा हो जाए!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा है कि जो दुस्साहस फिल्म मेकर ने किया है, वह क्षम्य है, उन्हें माफी भी मिल सकती है, लेकिन यदि यह फिल्म रिलीज हो गई तो हम वह स्थिति उत्पन्न कर देंगे कि कोई संभाल नहीं पाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म, संस्कृति और हमारे हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया जाना निंदनीय है।

    राम की नगरी अयोध्या की प्रतिष्ठित सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के पुजारी ने गृहमंत्री से मांग की कि फिल्म निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फिल्म पर बैन लगाया जाए। महंत ने यह भी कहा कि सनातन धर्म, संस्कृति और हमारे हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया जाना निंदनीय है। यह फिल्म रिलीज हो गई तो हम वह स्थिति उत्पन्न कर देंगे कि कोई संभाल नहीं पाएगा।

    राम की नगरी अयोध्या की प्रतिष्ठित सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा है कि यदि हम यानी हिंदू समाज सिर तन से जुदा करने पर अमादा हो गया तो आज जो इस तरह की बात कर रहे हैं उनका हिंदुस्तान में रहना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हम बचपन में गुड्ढे और गुड़ियों से खेलते थे उससे कहीं ज्यादा सनातन धर्म के साथ खेला जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कभी भगवान श्रीराम को काल्पनिक कहा जाता है तो कभी भारत माता की नंगी तस्वीर बनाई जाती है। इतना ही नहीं हाल ही में काली मां के मुंह में सिगरेट देने जैसा महा पाप किया गया है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो हिंदू समाज सब्र खो देगा और यदि हिंदू समाज सड़क पर उतर गया तो फिर हमारे धैर्य की परीक्षा लेने वालों को दुनिया में कहीं रहने की जगह नहीं मिलेगी।

    बता दें कि फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। पोस्टर के रिलीज होते ही धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में फिल्म निर्माता को लेकर कई राज्यों में आक्रोश व्याप्त है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और दिल्ली में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं। मध्य प्रदेश में भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म निर्माता पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

    यूपी पुलिस ने हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण के बारे में अपनी फिल्म काली के लिए फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। मुकदमा यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित हजरतगंज थाने में दर्ज हुआ है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी बताया कि आईएफएसओ इकाई ने काली फिल्म से संबंधित एक विवादास्पद पोस्टर के संबंध में केस दर्ज किया है।