Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:46 AM (IST)
लखनऊ में साइबर जालसाजों ने शादी के निमंत्रण के साथ APK फाइल भेजकर ठगी का नया तरीका अपनाया है। पुलिस के अनुसार इस फाइल को डाउनलोड करने से मोबाइल हैक हो सकता है और बैंक खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं। साइबर क्राइम सेल लोगों को जागरूक कर रही है कि वे ऐसी फाइलें न खोलें और सतर्क रहें। ठगी होने पर तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। आपके रिश्तेदार ने शादी का कार्ड भेजा है, आपको सपरिवार आना है। अगर इस मैसेज के साथ आपके पास कोई APK फाइल आए तो समझ लीजिए यह खतरे की घंटी है। इस पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल हैक हो सकता है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मोबाइल में मौजूद जानकारी के साथ ही आपके बैंक खाते का पैसा भी जालसाजों तक पहुंच जाएगा। ऐसे में इसे न तो डाउनलोड करें और न ही आगे बढ़ाएं। बीते दिनों साइबर जालसाजों ने कई लोगों को एपीके फाइल भेजकर ठगी का शिकार बनाया।
लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक उनकी जरूरी जानकारी और बैंक खाते से लाखों रुपये जालसाजों के पास पहुंच गए। ठगी का एहसास होने पर पुलिस से शिकायत की गई। सोमवार को भी ऐसा ही एक संदेश इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। इसे लेकर पुलिस अधिकारियों ने भी लोगों को जागरूक किया है।
साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक, एपीके अर्थात एंड्राइड एप्लिकेशन पैकेज एक प्रकार की फाइल होती है। इसका इस्तेमाल एंड्राइड आपरेटिंग सिस्टम पर मौजूद एप्स को बांटने और उन्हें मोबाइल में इंस्टाल करने के लिए होता है। एक एपीके फाइल में तमाम प्रकार के कोड, संसाधन और अन्य जानकारी शामिल होती हैं। जालसाज इसी का इस्तेमाल कर मोबाइल हैक करते हैं और फिर ठगी को अंजाम देते हैं।
पुलिस की तरफ से लगातार चल रहे अभियान
एपीके और साइबर जालसाजी से बचाव के लिए अधिकारियों के निर्देश पर साइबर क्राइम सेल और साइबर थाने की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। प्रभारी प्रशांत वर्मा, दारोगा आरती वर्मा, दारोगा राकेश मिश्रा की तरफ से लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। सोमवार को भी पुलिस ने अभियान चलाया।
ऐसे करें बचाव
- ठगी की जानकारी होने पर सबसे पहले 1930 पर करें शिकायत।
- संबंधित थाने की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।
- बिना जानकारी एपीके फाइल न खोलें।
- दो चरणों में सत्यापन करें।
- आटो डाउनलोड से बचें।
- सार्वजनिक स्थलों पर मिलने वाले इंटरनेट, वाई-फाई का इस्तेमाल न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।