UP News: किसी भी विकास कार्य को करने से पहले सुगम पोर्टल पर करना होगा आवेदन, संपत्तियों के नुकसान पर लगेगी रोक
लखनऊ में विकास कार्यों को सुव्यवस्थित करने के लिए सुगम पोर्टल शुरू किया गया है। जल निगम बीएसएनएल ऊर्जा और पीडब्ल्यूडी जैसे विभागों को अब कोई भी काम शुरू करने से पहले इस पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इससे सार्वजनिक संपत्तियों को होने वाले नुकसान को रोका जा सकेगा। यूजर चार्ज जमा करने और नुकसान की मरम्मत करने पर धनराशि वापस मिलेगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। जल निगम, बीएसएनएल, ऊर्जा, पीडब्लूडी जैसे विभागों को किसी भी तरह का विकास कार्य करने से पहले सुगम पोर्टल पर आवेदन करना होगा। नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए यह पोर्टल विकसित किया जा रहा है। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी।
एके शर्मा ने कहा कि जल निगम, बीएसएनल, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा, वन सहित अन्य विभागों को नगरीय क्षेत्र में कोई भी कार्य शुरू करने से पहले सुगम पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके साथ उन्हें यूजर चार्ज जमा करना होगा।
कार्य पूरा होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उससे किसी अन्य विभाग की संपत्तियों को नुकसान तो नहीं पहुंचा है। यदि संबंधित विभाग नुकसान की मरम्मत करेगा तो उसे यूजर चार्ज की धनराशि वापस कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग के तार लगाते समय दूरसंचार विभाग की लाइनें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। जल निगम बनी बनाई सड़के खोदकर खुली छोड़ देता है। निकाय या पीडब्ल्यूडी सड़क बनाते समय बिजली की अंडरग्राउंड लाइन को भी काट देता है।
इससे विभागों की संपत्तियों को तो नुकसान पहुंचता ही है, आम जनता को भी परेशानी होती है। सुगम पोर्टल लागू होने के बाद ऐसी समस्याओं पर रोक लग सकेगी।
बैठक में एमडी यूपीपीसीएल पंकज कुमार, जल निगम एमडी रमाकांत पांडेय, नगरीय निकाय अपर निदेशक ऋतु सुहास के साथ ही अन्य अधिकारी वर्चुअल बैठक में शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।