Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रिप इरीगेशन से जुड़े उत्तर प्रदेश के 82 हजार किसान, बढ़ रहा उत्पादन; सरकार दे रही 90 प्रतिशत तक सब्सिडी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 08:43 AM (IST)

    भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ड्रिप सिंचाई को बढ़ावा दे रही है जिससे फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी हो रही है। उद्यान विभाग के अनुसार बागवानी में 50% तक उपज बढ़ी है। ड्रॉप मोर क्रॉप योजना से 82 हजार किसानों को लाभ मिला है। इस सिंचाई से 40-50% तक पानी की बचत होती है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    ड्रिप इरीगेशन से जुड़े 82 हजार किसान, बढ़ रहा उत्पादन

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश द्वारा ड्रिप सिंचाई को बढ़ावा देने से फसलों के उत्पादन में वृद्धि हो रही है। उद्यान विभाग का दावा है कि इस सिंचाई पद्धति से बागवानी फसलों में औसतन 50 प्रतिशत तक उपज में वृद्धि दर्ज की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गन्ना जैसी प्रमुख नकदी फसल में भी समान परिणाम सामने आए हैं। पर ड्राप मोर क्राप योजना में अब तक 82 हजार किसान अनुदान का लाभ लेकर सिंचाई प्रणाली को अपना चुके हैं। उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने अन्य किसानों से भी योजना का लाभ लेने की अपील की है।

    मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.02 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति का प्रयोग किया जा रहा है। पारंपरिक सिंचाई पद्धतियों की तुलना में इस पद्धति से जल की 40 से 50 प्रतिशत तक बचत होती है।

    योजना में ड्रिप, मिनी, माइक्रो स्प्रिंकलर पर लघु एवं सीमांत किसानों को लागत का 90 प्रतिशत और अन्य किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

    वहीं पोर्टेबल, सेमी परमानेंट, रेनगन स्प्रिंकलर पर लघु एवं सीमांत किसानों को लागत का 75 प्रतिशत और अन्य किसानों को 65 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है। योजना में ऐसे किसान पात्र होंगे, जिनके पास सिंचाई के लिए पानी का स्रोत उपलब्ध हो।

    संविदा खेती (कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग व न्यूनतम सात वर्षों के लीज एग्रीमेंट की भूमि) पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान www.uphorticulture.gov.in व www.upmip.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।