Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Farmer Registry in UP: 10 माह में भी पूरा न हो सका फार्मर रजिस्ट्री का काम

    By Dilip Sharma Edited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Sat, 25 Oct 2025 07:11 PM (IST)

    Farmer Registry Pending in UP: कोशिशों के बाद अब लक्ष्य का 54 प्रतिशत काम पूरा हो पाया है और लगभग 1.5 करोड़ किसान लाभांवित हो रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में औसतन चार हजार किसानों का पंजीकरण प्रतिदिन किया जा रहा है। 

    Hero Image

    औसतन चार हजार किसानों का पंजीकरण प्रतिदिन किया जा रहा

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: राज्य के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने की गति धीमी चल रही है। पिछले वर्ष दिसंबर में शुरू हुआ यह काम 31 जनवरी तक पूरा होना था, पर 10 महीने के बाद भी अब तक 54 प्रतिशत किसानों की ही रजिस्ट्री तैयार की जा सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर और बस्ती 74 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर सबसे आगे हैं और रामपुर 70 प्रतिशत काम पूरा कर तीसरे स्थान पर है। परंतु बहुत से जिले अभी 50 प्रतिशत से भी पीछे चल रहे हैं। अब सरकार ने सभी डीएम को 30 नवंबर तक हर गांव में किसान पंजीकरण शिविर लगाने और इसकी समय सारिणी तैयार कर राज्य स्तर पर साझा करने के निर्देश दिए हैं।

    भारत सरकार के निर्देशों के तहत अगले साल एक अप्रैल से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) की अगली किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिनकी फार्मर रजिस्ट्री पूरी हो चुकी होगी। राज्य में 2.88 करोड़ से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का लक्ष्य है। इसके लिए कृषि विभाग ने पिछले साल 18 से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया था। 31 जनवरी की समय सीमा गुजरने के बाद इस काम को जारी रखा गया, परंतु लक्ष्य पूरा नहीं हो सका।

    इसके बाद तत्कालीन मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने 25 जुलाई तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इस कोशिश के बाद भी अगस्त तक 50.34 प्रतिशत ही लक्ष्य पूरा हुआ था, जिसके चलते 16 सितंबर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच खरीफ सीजन में ई खसरा पड़ताल के साथ भी फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के निर्देश दिए गए थे।

    यह भी पढ़ें- Farmer Registry in UP: उत्तर प्रदेश में 54 प्रतिशत किसानों का पंजीकरण पूरा, फार्मर रजिस्ट्री में सीतापुर शीर्ष पर

    इन सब कोशिशों के बाद अब लक्ष्य का 54 प्रतिशत काम पूरा हो पाया है और लगभग 1.5 करोड़ किसान लाभांवित हो रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में औसतन चार हजार किसानों का पंजीकरण प्रतिदिन किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- किसान भाई ध्यान दें! सम्मान निधि और कृषि योजनाओं का लाभ चाहिए तो तुरंत करा लें ये जरूरी काम

    सरकार की कोशिश है कि नवंबर के अंत तक प्रदेश के सभी पात्र किसानों का पंजीकरण और सत्यापन पूर्ण हो जाए, ताकि कोई भी किसान अगली पीएम किसान किस्त से वंचित न रह जाए। इसके साथ ही पीएम किसान के लाभार्थियों के सत्यापन का काम भी तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।