Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबेडकरनगर और अमेठी के पर्यटन स्थलों पर खर्च होंगे पांच करोड़ रुपये, योगी सरकार ने दी स्‍वीकृति

    उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के अंतर्गत 350 नई परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। अंबेडकरनगर और अमेठी के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अंबेडकरनगर के आलापुर में संत बाबा गोविंद साहब की तपोभूमि मठ अहिरौली अमेठी के मुसाफिरखाना में स्थित महावीर मंदिर जैसे स्थलों पर 75-75 लाख रुपये खर्च होंगे।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:06 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्‍य ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के तहत 350 नई परियोजनाओं को शासन ने स्वीकृति प्रदान की है। योजना के तहत अंबेडकरनगर व अमेठी के पर्यटन स्थलों के लिए पांच करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अंबेडकरनगर के आलापुर में संत बाबा गोविंद साहब की तपोभूमि मठ अहिरौली, कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भीटी में स्थित काली मंदिर दिलावलपुर, अमेठी के मुसाफिरखाना में स्थित महावीर मंदिर व गौरीगंज के विलेश्वर महादेव मंदिर के पर्यटन विकास पर 75-75 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

    अमेठी के तिलोई में बाबा लख्खा दास कुटी सैदापुर विकासखंड तिलोई के पर्यटन विकास के लिए एक करोड़ रुपये, गौरीगंज विधानसभा में मुसाफिरखाना में बाबा महावीर दास मंदिर के पर्यटन विकास पर एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

    पर्यटन मंत्री शुक्रवार को रायबरेली के ऊंचाहार, शनिवार को मैनपुरी में घंटाघर लेनगंज में और रविवार को फिरोजाबाद के सिरसागंज में ठाकुर जी महाराज मंदिर के पर्यटन विकास की परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

    यह भी पढ़ें- यूपी में 6 डॉक्टर और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर बर्खास्त, इस वजह से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया एक्शन